Mohammed Shami: वर्ल्ड कप 2023 भले ही भारत जीतने में कामयाब नहीं हो सका, लेकिन इस टूर्नामेंट में शमी ने जो तहलका मचाया उससे कोई अनजान नहीं है. शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी से भारतीय ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का दिल जीता.
Trending Photos
Mohammed Shami rescues car accident: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे. इस टूर्नामेंट को टीम इंडिया जीतने में कामयाब नहीं हो सका. फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई. वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ 7 मैच खेलने वाले शमी ने सबको अपने प्रदर्शन का कायल कर लिया. इसके बाद से वह लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देख आप एक बार फिर शमी के फैन हो जाएंगे.
शमी ने पोस्ट किया ये वीडियो
मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. दरअसल, एक भयंकर कार एक्सीडेंट हुआ, जिसमें शमी एक शख्स के लिए फरिश्ता बनकर सामने आए और उसकी जान बचाई. उत्तराखंड के नैनीताल शहर के पास एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई. शमी ने वहां रुककर अंदर मौजूद शख्स का रेस्क्यू किया और उसकी जान बचाई. इस वीडियो के कैप्शन में शमी ने लिखा, 'वह बहुत भाग्यशाली है कि भगवान ने उसे दूसरा जीवन दिया. उनकी कार मेरी कार के ठीक सामने नैनीताल के पास पहाड़ी सड़क से नीचे गिर गई थी. इसके बाद हमने उसे सुरक्षित बाहर निकाला.'
फैंस ऐसे दे रहे रिएक्शन
उनके इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'भारत के लोगों की दुआ हैं आप के साथ.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक ही दिल है शमी भाई कितनी बार जीतोगे.' एक और यूजर ने लिखा, 'मैदान पर घातक, मैदान के बाहर दयालु इंसान, सच में लीजेंड!'
शुरुआती मैचों में नहीं मिला था मौका
वर्ल्ड कप 2023 की खास बात यह रही कि शमी को ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती लीग मैचों में भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद ही 33 साल के इस गेंदबाज को मैदान में लाया गया और उन्होंने आते ही बल्लेबाजों पर धावा बोलना शुरू कर दिया. टूर्नामेंट की अपनी पहली गेंद पर शमी ने विल यंग को पवेलियन भेजा. इस मैच में उन्होंने 5 विकेट लिए थे. विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ने सात विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया. टूर्नामेंट में किसी भारतीय द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.