MS Dhoni की तस्वीरें वायरल, पुराने दोस्तों के साथ खाया खाना, बैकग्राउंड में दिखी करोड़ों की Vintage Car
Advertisement
trendingNow1941512

MS Dhoni की तस्वीरें वायरल, पुराने दोस्तों के साथ खाया खाना, बैकग्राउंड में दिखी करोड़ों की Vintage Car

'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) लग्जरी कार और बाइक्स के शौकीन माने जाते हैं. दावा किया जा रहा है कि माही ने एक बेहद महंगी विंटेज का खरीदी है जिसकी कीमत करोड़ों में है.

पुराने दोस्तों के साथ एमएस धोनी (फोटो-Twitter)

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भले ही साल 2020 में इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन उनके चाहने वालों की तादाद में कोई कमी नहीं आई है. माही के फैंस अक्सर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं.

  1. पुराने दोस्तों से मिले माही
  2. फ्रेंड्स के साथ खाया खाना
  3. पीछे दिखी ब्लू विंटेज कार

'यारों के यार' हैं माही

एमएस धोनी (MS Dhoni) को 'यारों का यार' कहा जाता है क्योंकि वो काफी मददगार स्वभाव के हैं. भले ही माही ने बेशुमार दौलत और शोहरत हासिल कर ली हो, लेकिन वो आज भी अपने पुराने दोस्तों को नहीं भूलते. यही अदा क्रिकेट फैंस को काफी पसंद आती है.
 

यह भी पढ़ें- जुड़वां भाई जैसे लगते हैं विराट कोहली के ये 6 डुप्लीकेट, लिस्ट में कई पाकिस्तानी भी शामिल
 

दोस्त के साथ पुरानी यादें ताजा

इन दिनों सोशल मीडिया पर एमएस धोनी (MS Dhoni) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही जिसमें वो अपने दोस्त सीमंत लोहानी और एक शख्स के साथ खाना खा रहे हैं. उनके बैकग्राउंड में एक लग्जरी कार नजर आ रही है. इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि धोनी ने रोल्स रॉयस की विंटेज कार खरीदी है.

 

विंटेज कार के साथ माही

इस शानदार कार के साथ एमएस धोनी (MS Dhoni) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इसकी कीमत करोड़ों में है. गौरतलब है कि माही को कार और बाइक्स का काफी शौक है. उनकी वाइफ साक्षी धोनी को कैप्टन कूल ने एक विंटेज कार गिफ्ट में दी थी जो इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी.

 

fallback

आईपीएल में दिखाएंगे जलवा?

एमएस धोनी (MS Dhoni) भले ही अब टीम इंडिया की ब्लू जर्सी में नजर नहीं आते, लेकिन वो अभी भी आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. माही के फैंस को आईपीएल 2021 के पार्ट-2 का बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद है कि धोनी यूएई में चौके-छक्के की बरसात करेंगे.

 

fallback

Trending news