विराट कोहली (Virat Kohli) इतने पॉपुलर हैं कि उनके फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान के डुप्लीकेट की फोटो खोजकर वायरल कर देते हैं. कई पाकिस्तानियों की शक्ल भी कोहली से मिलती थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) ने भले ही काफी वक्त से सेंचुरी नहीं लगाई है, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं कि वो आज भी दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं. इंस्टाग्राम पर कोहली के साढ़े 13 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इंटरनेट के जमाने में फैंस टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान के हमशक्ल खोज निकालते हैं. हम आपको ऐसे 6 लोगों से रूबरू करा रहें हैं जिनका चेहरा विराट कोहली से काफी मिलता जुलता हैं.
पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) की तुलना अक्सर विराट कोहली (Virat Kohli) से की जाती है, उनका चेहरा और स्टाइल कोहली से काफी मिलता जुलता है. शहजाद ने अपने मुल्क की तरफ से 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी-20 मुकाबले खेले हैं.
2. फवाद खान
पाकिस्तान (Pakistan) के एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) बॉलीवुड फिल्म 'खूबसूरत' (Khoobsoorat) और 'कपूर एंड सन्स' (Kapoor & Sons) में काम कर चुके हैं. एक बार अफवाह उड़ी थी कि वो माही के बायोपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' (MS Dhoni: The Untold Story) में विराट कोहली (Virat Kohli) का रोल अदा करने वाले हैं क्योंकि उनका चेहरा मौजूदा भारतीय कप्तान से मिलता-जुलता है.
3. सिडनी का दर्शक
जब टीम इंडिया (Team India) दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर थी, उस दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में भारत और कंगारुओं का मैच देखने आए एक दर्शक की शक्ल विराट कोहली (Virat Kohli) से काफी मिल रही थी. इस शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.
4. सऊद शकील
सऊद शकील (Saud Shakeel) पाकिस्तान (Pakistan) के क्रिकेटर हैं. उन्होंने हाल में ही इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया है. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. फैंस का मानना है कि हेल्मेट पहनकर सऊद बिलकुल विराट कोहली की तरह नजर आते हैं.
साल 2020 में लॉकडाउन सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया था कि कोहली की शक्ल मशहूर वेब सीरीज ‘दिरिलिस अर्तुगुल’(Dirilis Ertugrul) के करिदार से मिलती जुलती है. इस एक्टर का नाम है केविट सेटिन गनर (Cavit Cetin Guner). इस सीरीज में ‘ऑटोमन एम्पायर’ (Ottoman Empire) यानी ‘उस्मानिया सल्तनत’ के उभरने की दास्तां बताई गई है.
6. गौरव अरोड़ा
विराट कोहली (Virat Kohli) का एक और डुप्लीकेट इंटरनेट पर मौजूद है. गौरव अरोड़ा (Gaurav Arora) नाम का शख्स कभी टिक-टॉक स्टार रहा है, लेकिन इस एप्प के भारत में बैन होने के बाद वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हो गया है, यहां गौरव के करीब 66 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.