गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. जिसके बाद माही के फैंस गंभीर पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बीच सब कुछ ठीक नहीं रहता, गंभीर वक्त वक्त पर उनके बारे में कुछ बयान देकर इन अफवाहों पर सच साबित करते रहते हैं. गंभीर अपनी बात साफ साफ कहते हैं और कई बार उन्होंने धोनी को लेकर ऐसे बयान दिए हैं, जो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आते. इस बार कुछ ऐसा ही हुआ है.
आईपीएल 2021 में केकेआर और पंजाब के बीच हुए मुकाबले के दौरान गौतम गंभीर ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद माही के फैंस उनके पीछे पड़ गए हैं. कमेंट्री के दौरान ग्रीम स्वान से फिनिशर्स के रोल के बारे में बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, 'आंद्रे रसल को एक फिनिशर बताया जाता है नहीं, मुझे लगता है पिछले कुछ सालों में विराट कोहली से बेहतरीन फिनिशर कोई नहीं है फर्क इतना है कि वो तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. किसी भी खिलाड़ी को फिनिशर कह देने से वो खिलाड़ी फिनिशर नहीं बन जाता. तथाकथित फिनिशरों की तुलना में विराट कोहली के रन बनाने की तुलना कर लें'.
एमएस धोनी दुनिया के सबसे बड़े मैच विनर और मैच फिनिशर माने जाते हैं. उनके लिए गौतम गंभीर ने अपने इस बयान में तथाकथित फिनिशर शब्द का यूज किया, जिसके बाद फैंस उन पर भड़क गए हैं.
"So Called Finisher"
Finishing Out The Work which @GautamGambhir left in Middle.. pic.twitter.com/O8hC4b3it1
— Being Human (@ashutosspeaks) October 1, 2021
“So called finisher” still captain of a very successful franchise and you being younger at the commentary… tch tch…. https://t.co/gd3AQOXiNq pic.twitter.com/BliKijJxC8
— (@PrakratiKunder) October 1, 2021
Just wondering, who is the 'so called finisher' he is referring to?#KKRvPBKS #PBKSvsKKR pic.twitter.com/50l7U9VxcB
— Roopesh Tiwari (@roopeshtiwari7) October 1, 2021
Meanwhile Dhoni https://t.co/mEKVK116Tp pic.twitter.com/TMJFRCMMp4
Just wondering, who is the 'so called finisher' he is referring to? #KKRvPBKS #PBKSvsKKR pic.twitter.com/50l7U9VxcB
— Roopesh Tiwari (@roopeshtiwari7) October 1, 2021
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए 200 मुकाबलों में कप्तानी की है. ऐसा करने वाले धोनी पहले कप्तान बने हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 119 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 79 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है.