अफ्रीका दौरे से पहले ही धोनी ने किया धमाका, तोड़ा डिविलियर्स का यह रिकॉर्ड
Advertisement

अफ्रीका दौरे से पहले ही धोनी ने किया धमाका, तोड़ा डिविलियर्स का यह रिकॉर्ड

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा टी-20 में विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं.

कटक टी-20 में टीम इंडिया ने बनाए ये खार रिकॉर्ड (File Photo)

नई दिल्ली: श्रीलंका के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका का विशाल अंतर से हरा दिया. इससे पहले वन डे सीरीज में भी भारत ने श्रीलंका को 2-1 से पराजित किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करे हुए 180 रन बनाए. केएल राहुल ने टॉप आर्डर में बढ़िया पारी खेली. इसके बाद एमएस धोनी और मनीष पांडे के कैमियो ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. भारत की टाइट गेंदबाजी के सामने श्रीलंका ने लगभग हथियार डाल दिए. रोहित शर्मा ने टी-20 में कप्तान के रूप में अपना डेब्यू किया. 

  1. भारत-श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज
  2. कटक टी-20 मैच 93 रनों से जीता
  3. 22 दिसंबर को दूसरा टी-20 इंदौर में खेला जाएगा

- टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा टी-20 में विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं. संगाकारा और धोनी दोनों 133 कैच पकड़े हैं, जबकि दिनेश कार्तिक ने 121 और पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल ने 115.

- टी-20 में धोनी ने एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. वह उनके मुकाबले टी-20 में विकेटकीपर के रूप में एक खिलाड़ी को ज्यादा आउट करने वाले बन गए हैं. उनकी टैली 74 पर पहुंच गई है. 

- टी 20 में कटक में यह भारत की सबसे बड़ी जीत थी. भारत ने श्रीलंका को 93 रनों से हराया. इससे पहले कोलंबो में, 2012 में इंग्लैंड को 90 रनों से हराया था. बेंगलुरु, 2017 में इंग्लैंड को 75 रनों से हराया और मीरपुर में, 2014 में ऑस्ट्रेलिया को 73 रनों से हराया. 

- भारत ने कटक में अपना दूसरा टी 20 मैच खेला. पहले मैच में भारत, 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 92 रनों पर आउट हो गया था. 

- महेंद्र सिंह धोनी, कामरान अकमल के बाद टी-20 में 200 शिकार बनाने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं. 

- रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में टी-20 में 50 जीत हासिल कर ली हैं. इस लिस्ट में शोएब मलिक (68 मैचों में 50 जीत), मिसबाह उल हक (77 मैच), रोहित शर्मा (81 मैच), धोनी (86 मैच), गौतम गंभीर (90 मैच), मशरिफ मुर्तजा (92 मैच) और डेरेन सैमी (101 मैच).

- केएल राहुल चौथे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में अर्धशतक जमाया. इससे पहले गौतम गंभीर ने 2009 में 55, वीरेंद्र सहवाग ने मोहाली, 2009 में 64 और शिखर धवन ने रांची, 2016 में 51 रन बनाए थे. 

- यह दसवां मौका था जब एंजेले मैथ्यूज ने रोहित शर्मा का विकेट लिया. क्रिकेट के सभी फोरमेट में किसी भारतीय बल्लेबाज को आउट दस बार आउट करने का यह रिकाॅर्ड है. ग्राम स्वान ने विराट कोहली को 8बार, जेम्स एंडरसन ने कोहली को 8 बार आउट किया है. 

- 2017 में युजवेंद्र चहल टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने 18 विकेट लिए. जबकि राशिद खान और कैसरिच विलियम्स ने 17 और इमरान ताहिर ने 14 विकेट लिए हैं..

Trending news