Mumbai Full Squad: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हाल ही में मुंबई की टीम ने खिताबी जीत दर्ज की. अब विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी मुंबई ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया. मुश्ताक अली ट्रॉफी में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे अजिंक्य रहाणे टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, पृथ्वी शॉ का भी पत्ता टीम से कट गया है.
Trending Photos
Mumbai Full Squad Vijay Hazare Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हाल ही में मुंबई की टीम ने खिताबी जीत दर्ज की. अब विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी मुंबई ने शुरुआती 3 मैच के लिए स्क्वाड का ऐलान किया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे अजिंक्य रहाणे टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, पृथ्वी शॉ का भी पत्ता टीम से कट गया है. पिछले टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे, जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया. श्रेयस अय्यर ने उन्हें स्क्वाड के ऐलान से पहले ही चेतावनी दे दी थी.
बेहद शर्मनाक पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन
2024 पृथ्वी शॉ के लिए बुरे सपने की तरह साबित हुआ है. खराब फिटनेस के चलते उन्हें रणजी ट्रॉफी से भी बाहर किया गया था. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी पृथ्वी शॉ को कोई खरीददार नहीं मिला. इसके बाद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी मौके पर चौका लगाने में कामयाब नहीं हो सके. किस्मत ने भी उनका साथ नहीं दिया क्योंकि शॉ दो बार अर्धशतक से चूके. अब विजय हजारे ट्रॉफी में वह मुंबई के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे.
रहाणे क्यों हो गए ड्रॉप?
अजिंक्य रहाणे की पारियों के दम पर मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई ने खिताब जीता. रहाणे ने एक के बाद एक दमदार पारियां खेली और पूरे टूर्नामेंट के हीरो साबित हुए. 3 बार रहाणे अपने शतक से चूके थे और फाइनल तक उनका बल्ला बोलता रहा. इसके बावजूद उनका नाम मुंबई के स्क्वाड में नहीं है. उनके बाहर होने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि उन्हें रेस्ट देने का फैसला किया गया.
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: विराट कोहली को 'ग्रीन सिग्नल', इंजर्ड हो गया सबसे बड़ा 'दुश्मन', डबल डिजिट में किया शिकार
मुंबई का फुल स्क्वाड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेड्गे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तामोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियान, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डियास, जुनैद खान, हर्ष तन्ना और विनायक भोईर.