मुंबई क्रिकेट संघ ने चयनकर्ताओं को हटाने की याचिका खारिज की
Advertisement

मुंबई क्रिकेट संघ ने चयनकर्ताओं को हटाने की याचिका खारिज की

चयन समिति को हटाने के लिए विशेष आम सभा बुलाने की मांग की गई थी.

फाइल फोटो.

मुंबई. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने अजित अगरकर की अगुवाई वाली सीनियर चयन समिति का समर्थन करते हुए आज अपने एक सदस्य की याचिका खारिज कर दी जिसमें चयन समिति को हटाने के लिए विशेष आम सभा बुलाने की मांग की गई थी.

पारसी जिमखाना क्रिकेट के सचिव और उपाध्यक्ष खोडादाद याजदेगार्दी ने एमसीए की प्रशासकों की समिति से 25 जुलाई को पत्र लिख कर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सीनियर चयन समिति को हटाने की मांग की थी.

एमसीए की प्रशासकों की समिति में सेवानिवृत न्यायाधीश हेमंत गोखले और वीएम कनाडे हैं. एमसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी एस नाइक ने खोडादाद को 14 अगस्त को पत्र लिखकर बताया कि एमसीए ने उनकी मांग को खारिज कर दिया है. इस पत्र की एक प्रति पीटीआई के पास है.

एमसीए ने अपने जवाब में कहा कि आपके पत्र में चयन समिति की अनियमितताओं के बारे में कोई जिक्र नहीं है इसलिए बिना किसी ठोस वजह के बैठक बुलाए जाने का कोई औचित्य नहीं है.

Trending news