IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय स्टार क्रिकेटर कोहली ने चौथे दिन के दूसरे सेशन में शानदार शतक लगाया. कोहली का यह शतक 3 साल से भी ज्यादा लंबे अंतराल के बाद आया है.
Trending Photos
Nathan Lyon: अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 480 रनों पर खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ने पहली पारी में बेहतरीन शतक लगाए. भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने बल्ले से बड़ी पारी खेली. गिल ने 128 रनों की शानदार पारी खेली. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के एक गेंदबाज ने अपने नाम क्रिकेट इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड कर लिया.
इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन स्पिनर नाथन लियोन ने जैसे ही इस मैच में दूसरा विकेट लिया. उन्होंने अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान कर लिया. पहली पारी में 2 विकेट लेते ही लियोन ने इतिहास रच दिया. लियोन ने सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़कर अपना नाम दर्ज करा लिया. भारत में किसी विदेशी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लियोन अब पहले नंबर पर आ गए हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर डेरेक अंडरवुड थे जिनके नाम 54 विकेट थे. लियोन के नाम अब 55 विकेट हो गए हैं.
भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज
नाथन लियोन - ऑस्ट्रेलिया - 55 विकेट
डेरेक अंडरवुड - इंग्लैंड - 54 विकेट
रिची बेनॉड - ऑस्ट्रेलिया - 52 विकेट
कॉर्टनी वाल्श - वेस्ट इंडीज - 43 विकेट
मुथैया मुरलीधरन - श्रीलंका - 40 विकेट
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं लियोन
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. अश्विन और जडेजा के बाद लियोन के नाम इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट हैं. लियोन ने अभी तक तीन टेस्ट मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए हैं. इंदौर टेस्ट में लियोन ने दो पारियों में 11 विकेट लिए थे.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे