IND vs NZ: कीवी गेंदबाज एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. एजाज ने दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले और जिम लेकर की बराबरी कर ली है. पूरी भारतीय टीम उनके सामने 325 रन ही बना सकी.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मुंबई में खेल रही है. पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने का फैसला किया. इस मैच में एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया है. वह दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिया है, जो बहुत ही कम देखने को मिलता है.
न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने मैच में सभी 10 विकेट चटकाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है. एजाज पटेल इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में 10 विकेट लिए थे. वहीं, इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लेकर ने सबसे पहले 10 विकेट लेने का कारनामा किया था. जिम ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट लिए थे. अब कीवी गेंदबाज ने भारत के सभी बल्लेबाजों को आउट कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Jim Laker
Anil Kumble
Ajaz PatelRemember the names! #WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/EdvFj8yST5 pic.twitter.com/xDVImIifM6
— ICC (@ICC) December 4, 2021
भारतीय टीम ने पहली पारी में 325 रन बनाए हैं. मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 150 रनों की पारी खेली. उसके अलावा अक्षर पटेन ने 52 रन बनाए, उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से अपनी पहली हॉफ सेंचुरी लगाई. भारत इससे बड़ा स्कोर बना सकता था, लेकिन एजाज पटेल के सामने भारतीय पारी धराशाही हो गई. पहले दिन एजाज ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसमें शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर शामिल रहे. दूसरे दिन भी एजाज का जलवा बरकरार रहा, उन्होंने ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, मयंक अग्रवाल, अक्षर पटेल, जयंत यादव और मोहम्मद सिराज को आउट करते हुए इस पारी में सभी 10 विकेट हासिल कर लिए हैं.
Only the third bowler to claim all 10 wickets in an innings in the history of Test cricket
Take a bow, Ajaz Patel! #WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/EdvFj8QtKD pic.twitter.com/negtQkbeKd
— ICC (@ICC) December 4, 2021
मुंबई में हुआ जन्म
एजाज पटेल का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था. जब वह आठ साल के थे, तब उनका परिवार न्यूजीलैंड जाकर बस गया था और तब से वह इसी देश के वासी हैं. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया और आज न्यूजीलैंड की टीम का एक अहम हिस्सा बन गए हैं.
भारत की प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: टॉम लाथम (कप्तान), विल यंग, डेरिल मिचेल , रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, रचिन रवींद्र, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वेगनर.