New Zealand Cricket: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने महिलाओं के हक में लिया ये बड़ा फैसला, सुनकर आप कहेंगे अरे वाह
Advertisement
trendingNow11245015

New Zealand Cricket: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने महिलाओं के हक में लिया ये बड़ा फैसला, सुनकर आप कहेंगे अरे वाह

New Zealand Cricket Board: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए महिलाओं और पुरुष क्रिकेटर्स की सैलरी समान कर दी है. अब इस काम की हर जगह तारीफ हो रही है. 

File Photo

New Zealand Cricket Board: न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) बोर्ड ने बहुत ही बड़ा फैसला लिया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट और खिलाड़ी संघ के बीच पांच साल के ऐतिहासिक करार के बाद वर्ल्ड क्रिकेट में पहली बार देश की पुरुष और महिला क्रिकेटरों को सभी फॉर्मेट और टूर्नामेंट में समान मैच फीस मिलेगी. 

लिया ये फैसला 

एनजेडसी (NZC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड वाइट ने बयान में कहा, ‘मैं इस तरह के महत्वपूर्ण समझौते पर पहुंचने में भूमिका के लिए खिलाड़ियों और बड़े संघों को धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘यह हमारे खेल का सबसे महत्वपूर्ण करार है जो एनजेडसी, बड़े संघों और हमारे खिलाड़ियों के लिए बाध्यकारी होगा और क्रिकेट में कोष, प्रगति और विकास की आधारशिला रखेगा.’

सभी को मिलेगी समान सैलरी 

एनजेडसी छह बड़े संघों और न्यूजीलैंड क्रिकेट खिलाड़ी संघ के बीच ऐतिहासिक करार के तहत वाइट फर्न (न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम) और घरेलू महिला खिलाड़ियों को सभी फॉर्मेट और प्रतियोगिताओं में पुरुषों के समान मैच फीस मिलेगी.

मिलेंगे इतने पैसे 

बयान के अनुसार, ‘इसका मतलब है कि शीर्ष रैंकिंग वाली वाइट फर्न को सालाना अधिकतम एक लाख 63 हजार 246 न्यूजीलैंड डॉलर (83 हजार 432 न्यूजीलैंड डॉलर से बढ़कर), नौवें रैंकिंग की खिलाड़ी को एक लाख 48 हजार 946 न्यूजीलैंड डॉलर (66 हजार 266 न्यूजीलैंड डॉलर से बढ़कर) और 17वें नंबर की खिलाड़ी को एक लाख 42 हजार 346 न्यूजीलैंड डॉलर (62 हजार 833 न्यूजीलैंड डॉलर से बढ़कर) तक मिलेंगे.’

हर खिलाड़ी को बढ़कर मिलेंगे रुपये 

प्रत्येक बड़े संघ की शीर्ष रैंकिंग वाली महिला घरेलू खिलाड़ियों को अधिकतम 19 हजार 146 न्यूजीलैंड डॉलर (तीन हजार 423 न्यूजीलैंड डॉलर से बढ़कर), छठी रैंकिंग की खिलाड़ी को 18 हजार 646 न्यूजीलैंड डॉलर (तीन हजार 423 न्यूजीलैंड डॉलर से बढ़कर) और 12वें नंबर की खिलाड़ी को 18 हजार 146 न्यूजीलैंड डॉलर (तीन हजार 423 न्यूजीलैंड डॉलर से बढ़कर) तक मिलेंगे.’

विलियमसन ने दिया ये बयान 

पुरुष टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, ‘यह आगे की दिशा में बढ़ाया गया बड़ा कदम है और इससे युवा महिला और लड़कियां खेल के प्रति आकर्षित होंगी. महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा, ‘यह इंटरनेशनल और घरेलू महिला खिलाड़ियों के लिए अच्छा है कि उन्हें पुरुषों के समान करार के साथ मान्यता मिल रही है.’

(इनपुट: भाषा)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news