New Zealand T20 World Cup squad: वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. 1 मई तक सभी 20 देशों को अपनी-अपनी टीमों का ऐलान करना है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में तेजी दिखाई है.
Trending Photos
New Zealand T20 World Cup squad: वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. 1 मई तक सभी 20 देशों को अपनी-अपनी टीमों का ऐलान करना है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में तेजी दिखाई है. उसने सोमवार (29 अप्रैल) को टीम का ऐलान कर दिया. खास बात है कि उसकी खिलाड़ियों के नाम की घोषणा दो बच्चों ने किया. इससे सभी हैरान रह गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
चौथी बार विलियम्सन संभालेंगे कमान
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने टीम घोषणा के लिए दो बच्चों को भेजा. मटिल्डा नाम की एक लड़की और एंगस नाम के एक लड़के ने उन खिलाड़ियों की घोषणा की, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. बच्चों ने उत्साहपूर्वक खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की और अंत में उन्हें बधाई दी. अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन अपने करियर में चौथी बार 2021 के उपविजेता की कमान संभालेंगे.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup Squad: किसको चुनें...किसे छोड़ें...संजू सैमसन से लेकर शिवम दुबे तक,अगरकर के सामने 4 चुनौती
Join special guests Matilda and Angus at the squad announcement for the upcoming @t20worldcup in the West Indies and USA. #T20WorldCup pic.twitter.com/6lZbAsFlD5
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 29, 2024
Young presenters, experienced captain!
Good luck, Kane and team!
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 29, 2024
गुजरात टाइटंस ने किया कमेंट
आईपीएल की टीम गुजरात टाइटंस ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के इस खास वीडियो पर कमेंट किया. उसने लिखा, ''यंग प्रेजेंटेटर्स, अनुभवी कप्तान! शुकामनाएं, केन और टीम.'' सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे बेस्ट टीम एनाउंनसमेंट करार दिया. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी जर्सी भी लांच की है. यह 1999 वनडे वर्ल्ड कप से प्रेरित है. फैंस इसे भी काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2024: धोनी की दीवानगी में फैन ने गर्लफ्रेंड से कर लिया ब्रेकअप, वजह जानकर चकरा जाएगा सिर
last time did their wc squad announcement with player's wives. now this. you guys are brilliant
— Neeche Se Topper (@NeecheSeTopper) April 29, 2024
Best Jersey Best Team announcement
— sarcastic (@Sarcastic_broo) April 29, 2024
25 years on. A new chapter #T20WorldCup pic.twitter.com/Z7xhPBOTcq
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 29, 2024
Frames from today's @t20worldcup squad announcement in Auckland #T20WorldCup pic.twitter.com/vHJdDCvmqD
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 29, 2024
साउदी और बोल्ट भी टीम में
तेज गेंदबाज टिम साउदी सातवीं बार टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए खेलेंगे. उनके साथ ट्रेंट बोल्ट भी होंगे जिन्होंने पांचवीं बार टी20 वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह पक्की की है. टीम में मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम और माइकल ब्रेसवेल भी हैं. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने टीम के लिए चुने गए खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने कहा, ''मैं आज सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं. विश्व टूर्नामेंट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का यह एक विशेष समय है."