IND vs AUS: सीरीज शुरू होने से पहले ही Team India से डर गए इंग्लैंड के कोच Chris Silverwood
Advertisement
trendingNow1836551

IND vs AUS: सीरीज शुरू होने से पहले ही Team India से डर गए इंग्लैंड के कोच Chris Silverwood

इंग्लैंड के हेड कोच सिल्वरवुड ने कहा भारत को हराना बहुत कठिन. कहा इंग्लैंड के खिलाड़ियों को यह कारनामा करने के लिए देना होगा अपना सर्वश्रेष्ठ

इंग्लैंड के हेड कोच सिल्वरवुड (File Photo)

नई दिल्ली: भारतीय टीम (Team India) के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) थोड़े डरे हुए नजर आए हैं. सिल्वरवुड का कहना है कि भारत को हराना बहुत कठिन होगा और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को यह कारनामा करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा.

  1. इंग्लैंड के हेड कोच सिल्वरवुड ने कहा भारत को हराना बहुत कठिन
  2. खिलाड़ियों को देना होगा अपना सर्वश्रेष्ठ: सिल्वरवुड 
  3. ऑस्ट्रलिया में शानदार सीरीज जीत के लिए की टीम इंडिया की तारीफ

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली जीत को लेकर की तारीफ

भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रलिया में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था. यह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की लगातार दूसरी सीरीज जीत थी. इस सीरीज की खास बात यह रही कि भारत के लगभग सभी बड़े खिलाड़ी चोट के कारण दौरे से बाहर हो गए थे, जबकि टीम की रीड की हड्डी कहे जाने वाले कप्तान विराट कोहली भी पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट आए थे.

Virat Kohli की कप्तानी पर खड़े हुए सवाल, Ajinkya Rahane ने दिया दिल जीतने वाला जवाब

सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने भारतीय टीम के इस जज्बे की तारीफ करते हुए कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज से यह तो पता चलता है कि भारत को हराना आसान नहीं होगा. हमारे सामने यह एक बड़ी चुनौती है'.

पांच फरवरी से शुरू होगी सीरीज

इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज 5 फरवरी से शुरू हो रही है. सीरीज के पहले दो मुकाबले चेन्नई में होंगे, जबकि आखिरी दो मुकाबले अहमदाबाद में खेले जाएंगे. भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी फिलहाल छह दिन के आइसोलेशन के लिए चेन्नई के एक होटल में ठहरे हैं, जहां बायो-बबल बनाया गया है. यहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों के नियमित रूप से कोरोना वायरस टेस्ट होंगे. दोनों टीमें आइसोलेशन की अवधि पूरी करने के बाद 2 फरवरी से अभ्यास शुरू कर पाएंगी.

चेन्नई में भारत इंग्लैंड पर रहा है हावी

चेन्नई में भारत का इंग्लैंड के उपर दबदबा रहा है. दोनों टीमों ने यहां अबतक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में भारत ने बाजी मारी है और तीन मैच इंग्लैंड ने जीते हैं. पिछली बार जब इंग्लैंड इस मैदान पर खेला था तो भारत ने वह मैच पारी और 75 रनों से अपने नाम किया था.

Trending news