Greater Noida Test : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में होने वाले इकलौते टेस्ट मैच का तीसरा दिन भी बर्बाद हो गया है. पहले दो दिन का खेल गीला मैदान होने के चलते रद्द करना पड़ा, जबकि तीसरे दिन बारिश के चलते खेल शुरू नहीं हो सका. मुकाबले का अब तक टॉस तक नहीं हो पाया है.
Trending Photos
NZ vs AFG Greater Noida Test Day 3 Called Off : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 9 से 13 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में होना तय था, लेकिन लगातार तीसरे दिन फैंस और खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी है. पहले दो दिन गीले मैदान के चलते टॉस तक नहीं हो सका. उम्मीद थी कि तीसरे दिन कुछ अच्छी खबर मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. तीसरा दिन भी बारिश के चलते बर्बाद हो गया. इसके बाद अब फैंस का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटा है. कई लोग BCCI तो कई लोग अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं.
बारिश के चलते तीसरा दिन भी रद्द
लगातार भारी बारिश और मैदान गीला होने के चलते अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच तीसरे दिन का खेल भी शुरू नहीं हो सका. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने तीसरे दिन सुबह एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'नोएडा में रात भर काफी बारिश हुई. तीसरे दिन टेस्ट शुरू होने में और देरी की संभावना.' इस पोस्ट के कुछ समय बाद ही अंपायर्स ने आधिकारिक ऐलान करते हुए दिन का खेल रद्द कर दिया. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक मैदान पूरी तरह से कवर्स से ढका हुआ है. इतना ही नहीं, पूरे दिन बारिश की संभावना भी है.
ये भी पढ़ें : लचर व्यवस्था, लापरवाही...ग्रेटर नोएडा स्टेडियम ने कटाई नाक, विवादों से पुराना रिश्ता
फैंस का फूटा गुस्सा
लगातार तीन दिन बिना टॉस के रद्द होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का आक्रोश देखने को मिल रहा है. कई लोगों के निशाने पर BCCI है तो कई लोग अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भला-बुरा कह रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों के मानना है कि बचे हुए दो दिन में क्या ही खेल हो पाएगा, जब शुरुआती तीन दिन बर्बाद हो गए. इससे अच्छा तो मैच ही रद्द कर देना चाहिए.
— Anas (@Anoss_06) September 11, 2024
— Kshitij Kulshreshtha (@kshitijkulsh) September 11, 2024
— Vikrant chaudhari (@vikrant43204761) September 11, 2024
— Prince Anil (@anilv178) September 11, 2024
— mayank yadav (@mayankmakhriya) September 11, 2024
— CvB (@cjbrom) September 11, 2024
ड्रेनेज सिस्टम की खुल गई पोल
पिछले दिनों लगातार बारिश ने ग्रेटर नोएडा क्रिकेट ग्राउंड के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है. सिर्फ मैदान का एक छोटा सा हिस्सा ही बारिश से बच पाया है. इसमें ट्रेनिंग पिच और 30-यार्ड सर्कल शामिल है. पहले दिन बारिश के चलते कुछ नहीं हो सका, लेकिन दूसरे दिन जब मौसम साफ हुआ तो ग्राउंड स्टाफ मैदान को खेलते लायक तैयार ही नहीं कर पाए. ग्राउंड स्टाफ ने मिड-ऑन के पास दो से तीन फीट तक खुदाई भी की और गीले ऑउटफील्ड पर सूखी मिट्टी और घास लगाने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी मैदान मैच खेलने के लिए तैयार नहीं हुआ. अब देखना ये होगा कि चौथे और पांचवें दिन क्या होता है.