Team India: सिर्फ इस धाकड़ भारतीय खिलाड़ी ने सभी T20 वर्ल्ड कप में लिया हिस्सा, नाम से ही कांपते हैं बॉलर्स!
Advertisement
trendingNow11398101

Team India: सिर्फ इस धाकड़ भारतीय खिलाड़ी ने सभी T20 वर्ल्ड कप में लिया हिस्सा, नाम से ही कांपते हैं बॉलर्स!

Indian Team: भारत के एक स्टार खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में भाग लिया है. ये खिलाड़ी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहा है और विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर प्लेयर है. 

Twitter

T20 World Cup Indian Team: टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 2007 में साउथ अफ्रीका में हुई थी. तब पहले संस्करण में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया था. तब से अब तक टी20 वर्ल्ड कप के 7 संस्करण खेले जा चुके हैं. इन सातों में ही एक स्टार भारतीय खिलाड़ी ने हिस्सा लिया है. ये खिलाड़ी खतरनाक बल्लेबाजी में माहिर है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 

इस खिलाड़ी ने सभी टी20 वर्ल्ड कप में लिया भाग 

भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप के हर Edition में भाग लिया है.  उन्होंने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला था. तब से ही वह भारतीय बल्लेबाजी का अभिन्न अंग बन गए हैं. उनकी क्रीज पर मौजूदगी ही विरोधी टीम को दहशत में डाल देती है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में वह टीम इंडिया (Team India) के कप्तान हैं और लगातार अपना 8वां टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे. 

दुनिया के विस्फोटक ओपनर्स में शुमार 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गिनती दुनिया के खतरनाक ओपनर्स में होती है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. वह पारी की शुरुआत में आतिशी बैटिंग के लिए फेमस हैं. वह पुल शॉट बहुत ही शानदार तरीके से खेलते हैं. रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के 33 मैचों में 847 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 8 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. बडे़ मौकों पर उनका बल्ला खूब रन उगलता है. 

भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने भारत के लिए 138 मैचों में कुल 3677 रन बनाए हैं. 233 वनडे मैचों में 9376 रन बनाए हैं. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 3137 रन बनाए हैं. वह तीनों ही फॉर्मेट में भारत के बेहद भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. टी20 क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 

शानदार कप्तान हैं Rohit Sharma

कप्तान के रूप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अधिक परिपक्व हुए हैं. उनकी कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. वहीं, टीम इंडिया ने साल 2018 का एशिया कप उनकी कप्तानी में ही जीता था. पिछले कुछ समय से टीम इंडिया ने बाइलेटरल सीरीज में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है. रोहित गेंदबाजी में शानदार तरीके से बदलाव करते हैं और वह DRS लेने के बड़े महारथी हो चुके हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

 

Trending news