Pakistan Cricket : 'पाकिस्तान क्रिकेट तबाह हो जाएगी', बलि का बकरा बन रहे रिजवान-अफरीदी! इस वीडियो से मचा तहलका
Advertisement
trendingNow12330902

Pakistan Cricket : 'पाकिस्तान क्रिकेट तबाह हो जाएगी', बलि का बकरा बन रहे रिजवान-अफरीदी! इस वीडियो से मचा तहलका

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को बलि का बकरा बनाकर बाबर आजम को हीरो बनाने का आरोप मैनेजमेंट पर लगाया है.

Pakistan Cricket : 'पाकिस्तान क्रिकेट तबाह हो जाएगी', बलि का बकरा बन रहे रिजवान-अफरीदी! इस वीडियो से मचा तहलका

Pakistan Cricket Board : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पूर्व क्रिकटर ने मैनेजमेंट पर कप्तान बाबर आजम का पक्ष लेने और टी20 वर्ल्ड कप में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के लिए शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान को बलि का बकरा बनाने की प्लानिंग करने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बासित अली ने दावा किया कि मैनेजमेंट टीम के खराब प्रदर्शन के लिए अफरीदी और रिजवान को दोषी ठहराने के लिए एक रिपोर्ट बैनर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा ऐसा मत कीजिए नहीं तो पाकिस्तान क्रिकेट तबाह हो जाएगी.

'पाकिस्तान क्रिकेट तबाह हो जाएगी'

पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट और 50 वनडे मैच खेलने वाले बासित अली ने वीडियो में कहा, 'तैयारी जो की जा रही है, जो रिपोर्ट बना रही है वो शाहीन शाह अफरीदी और रिजवान के खिलाफ बना रही है कि इन्होने ग्रुपिंग कर दी है. जो गलत है. ये जो रिपोर्ट बना रहे हैं, जिनके दिमाग में ये चीज है कि वो अपना मलबा इन पर डाल दें, ऐसा मत कीजिएगा. पाकिस्तान की क्रिकेट तबाह हो जाएगी. तबाह!'

'तीनों की छुट्टी करो'

बासित अली का मानना है कि अगर हटाना है तो तीनों की छुट्टी कर दें. उन्होंने वीडियो में आगे कहा, 'ये शब्द इसी के लिए अभी कह रहा हूं, अल्लाह ना करे ये चीज हो गई तो आपकी भूल है. अगर आप समझते हैं कि रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी और बाबर आजम एक पिच पर नहीं हैं. अगर आपने हटाना है तो तीनों की छुट्टी करें. ये नहीं कि दो को आप कुर्बानी का बकरा बनाएं और तीसरे को हीरो बना दें.'

बाबर की कप्तानी पर सवाल

बासित अली ने बाबर आजम की कप्तानी की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, 'गलत है. बाबर ने क्या कप्तानी की है. अभी इस टूर्नामेंट में ही नहीं, पिछले वर्ल्ड कप से जो वो कप्तानी कर रहा है. जो नवाज को मेलबर्न में उसने जो आखिरी ओवर कराया था. क्या आंखें नहीं खुली थीं तब.' 

अफरीदी को कप्तानी से हटाने पर भी बोले

बासित अली ने शाहीन अफरीदी को सिर्फ पांच मैचों के बाद कप्तानी से हटाने के फैसले पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, 'आप मुझे बताएं एक लड़के को पांच मैच के बाद कप्तानी से हटा दिया, क्या उसको खलीज नहीं होगी. हम जिस टीवी पर बैठते हैं, अगर कुर्सियां ​​हमारी बदल दी जाएं तो खलीज होती है - 'क्यों मेरी कुर्सी बदल दी. मैं सही नहीं बोल रहा.' यह तो नेचुरल चीज है.'

Trending news