पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) से टीम इंडिया (Team India) की राइवलरी 70 साल से भी ज्यादा पुरानी है, लेकिन इस 'जेंटलमैन गेम' में पाक ने अपने 2 नए 'दुश्मन' तलाश लिए है.
Trending Photos
इस्लामाबाद: पीसीबी (PCB) के नए चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा कि न्यूजीलैंड (New Zealand) के बाद इंग्लैंड (England) के भी पाकिस्तान (Pakistan) में खेलने से इनकार करने बाद भारत की तरह ये टीमें भी अब उसके निशाने पर आ गई हैं.
रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा कि लगता है कि ‘पश्चिमी ग्रुप’ लामबंद हो गया है तथा उनकी टीम का मेन टारगेट अब तीन टीमों को हराना होगा. उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, ‘पहले एक टीम हमारे निशाने पर होती थी, हमारा पड़ोसी (भारत), अब इसमें 2 और टीमें जुड़ गईं हैं न्यूजीलैंड और इंग्लैंड.’
यह भी पढ़ें- एमएस धोनी के बाद कौन होगा CSK का कप्तान, ये 4 प्लेयर्स हैं सबसे बड़े दावेदार
पीसीबी के चेयरमैन (PCB Chairman) रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा, ‘इंग्लैंड के दौरे से हट जाने से मैं बहुत निराश हूं लेकिन इसकी आशंका थी क्योंकि ये पश्चिमी ग्रुप बदकिस्मती से लामबंद हो गया है और एक दूसरे को सपोर्ट करने की कोशिश कर रहा है.’
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपनी पुरुष और महिला टीमों का अगले महीने सीमित ओवर्स की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया. इसके लिए उसने इस इलाके के सफर के बारे में बढ़ती फिक्र और यूएई में टी 20 वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों की थकान का हवाला दिया.
"We can confirm that the Board has reluctantly decided to withdraw both teams from the October trip."
— England Cricket (@englandcricket) September 20, 2021
हाल में ही न्यूजीलैंड (New Zealand) ने रावलपिंडी (Rawalpindi) में पहले वनडे से पूर्व अपना पाकिस्तान दौरा (Pakistan Tour) रद्द कर दिया था. उसने किसी भी सुरक्षा खतरे का ब्योरा नहीं दिया था जिसके कारण उसे दौरा कैंसिल किया था.
राजा ने कहा, ‘सभी नाराज थे क्योंकि न्यूजीलैंड यह बताए बिना ही दौरा छोड़कर चला गया कि उसे सुरक्षा को लेकर किस तरह की धमकी मिली थी. यह (इंग्लैंड) फैसला अपेक्षित था लेकिन यह हमारे लिये सबक है क्योंकि जब ये टीमें दौरा करती हैं तो हम उनके लिये पलक पांवड़े बिछा देते हैं.’
राजा ने कहा कि इससे वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के दौरे पर भी सवालिया निशान लग गया है. उन्होंने कहा, ‘हमें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलनी है जिस पर असर पड़ सकता है और आस्ट्रेलिया पहले ही पुनर्विचार कर रहा है. इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सभी एक गुट में हैं. हम किससे शिकायत कर सकते हैं.’
पीसीबी चेयरमैनरमीज राजा (PCB Chairman Ramiz Raja) ने कहा कि जिम्बाब्वे (Zimbabwe) अपनी टीम पाकिस्तान भेजने का इच्छुक है. बांग्लादेश और श्रीलंका ने भी दूसरे दर्जे की टीम भेजने की पेशकश की है लेकिन अलग-अलग कारणों से ऐसा होना मुमकिन नहीं है.