Shoaib Akhtar पर टूटा गम का पहाड़, परिवार के सबसे करीब शख्स का हुआ इंतकाल
Advertisement
trendingNow11056239

Shoaib Akhtar पर टूटा गम का पहाड़, परिवार के सबसे करीब शख्स का हुआ इंतकाल

पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी मां के इंतकाल की खबर ट्विटर के जरिए दी है. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) समेत उनके कई करीबी दोस्तों ने दुख जताया है.

Shoaib Akhtar पर टूटा गम का पहाड़, परिवार के सबसे करीब शख्स का हुआ इंतकाल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने की मां हमीदा अवान (Hameeda Awan) का शनिवार देर रात निधन हो गया. इसकी जानकारी शोएब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है

शोएब अख्तर पर टूटा गम का पहाड़

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरी मां मेरी सब कुछ है, अल्लाह ताला की मर्जी से वो जन्नत की तरफ रुख्सत हो गईं, जनाजे की नमाज इस्लामाबाद (Islamabad) के सेक्टर एच-8 में अस्र की नमाज के बाद होगी.'

 

कई क्रिकेटर्स ने जताया अफसोस

इस खबर के बाद टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) सहित क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया. हरभजन ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. भज्जी पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर के अच्छे दोस्त हैं.

हरभजन ने शोएब भाई को दिया सहारा

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए ट्विटर पर लिखा, 'इस मुश्किल वक्त के दौरान मेरी आपके साथ पूरी संवेदनाएं हैं. उन्हें शांति मिले. मेरे भाई मजबूत बनो. वाहेगुरु मेहर करे.'

 

PAK खिलाड़ियों ने भी किया ट्वीट

पाकिस्तान बल्लेबाज शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने ट्वीट किया, 'हम सभी इस कठिन समय में आपके साथ हैं भाई.' सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने लिखा, 'इस खबर को सुनकर काफी दुख हुआ. अल्लाह उन्हें जन्नत में आला मुकाम दे. आपके और परिवार के लिए मेरी दुआएं'

 

2011 में लिया था संन्यास

शोएब अख्तर को उनकी रफ्तार भरी गेंदबाजी के लिए रावलपिंडी एक्सप्रेस कहा जाता है.उन्होंने साल 2011 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. शोएब ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट और 163 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने क्रमशः 178 और 247 विकेट हासिल किए. उन्होंने 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 19 विकेट भी हासिल किए. अख्तर के पास 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है.
 

fallback

 

Trending news