PAK vs AFG: खुद को श्रेष्ठ बताने वाले पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के इतने बुरे हाल, 4 करोड़ जनसंख्या वाले इस देश ने दिखाई औकात
Advertisement
trendingNow11626222

PAK vs AFG: खुद को श्रेष्ठ बताने वाले पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के इतने बुरे हाल, 4 करोड़ जनसंख्या वाले इस देश ने दिखाई औकात

Pakistan Cricket Team: आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-3 पर काबिज पाकिस्तान को इसी फॉर्मेट में एक ऐसे देश ने आईना दिखा दिया, जिसकी जनसंख्या केवल 4 करोड़ है. क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत के उस दोस्त के सामने बेबस से दिखे.

pak vs afg

Pakistan vs Afghanistan 1st T20I Highlights: पाकिस्तान खुद को हर फॉर्मेट में श्रेष्ठ बताता है, उसके क्रिकेटर तो अपनी टीम और खिलाड़ियों की तारीफ में कसीदे पढ़ते नहीं थकते लेकिन उसे क्रिकेट के ही मैदान पर एक ऐसे देश ने आईना दिखा दिया जिसकी जनसंख्या महज 4 करोड़ है. इतना ही नहीं, वह भारत का दोस्त और पड़ोसी भी है. 

पाकिस्तान को शारजाह में मिली करारी हार

पाकिस्तान को टी20 मैच में अफगानिस्तान ने 6 विकेट से हरा दिया. दोनों देशों के बीच यूएई में जारी सीरीज के पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को शिकस्त झेलनी पड़ी. जीत में बड़ा योगदान ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का रहा. नबी ने गेंद से कमाल दिखाया और 3 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके बाद बल्ले से भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और नाबाद 38 रन जोड़े. 

टी20 फॉर्मेट में पहली बार जीता अफगानिस्तान

नबी के ऑलराउंड खेल के दम पर अफगानिस्तान ने पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी. अफगानिस्तान की यह इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत है. शादाब खान की कप्तानी में खेल रही पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 92 रन ही बना सकी. अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में 4 विकेट पर 98 रन बनाकर जीत दर्ज की. नबी ने 38 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौकों के अलावा विजयी छक्का भी जड़ा.

खिलाड़ियों को आराम देना पड़ा भारी

पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम सहित अपने 5 प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया है लेकिन उसका यही फैसला गलत साबित हुआ. उसके केवल 4 बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच पाए लेकिन इनमें से कोई भी 20 रन तक भी नहीं बना सका. अफगानिस्तान के सभी 6 गेंदबाजों ने विकेट लिए. इनमें से मुजीब उर रहमान, नबी और फजलहक फारुकी ने 2-2 विकेट झटके. छोटे लक्ष्य के सामने अफगानिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 45 रन था. नबी और नजीबुल्लाह जादरान (नाबाद 17) ने यहीं से 53 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news