पाक महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बर्खास्त, बिस्माह मारूफ की कप्तानी बरकरार
Advertisement
trendingNow1691586

पाक महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बर्खास्त, बिस्माह मारूफ की कप्तानी बरकरार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव किया है, जिसकी गाज मुख्य कोच पर गिरी है.

पाक महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ. (फोटो-IANS)

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला टीम के मुख्य कोच इकबाल इमाम (Iqbal Imam) को बर्खास्त कर दिया लेकिन बिस्माह मारूफ (Bismah Mahroof) को 2020-21 सत्र के लिये कप्तान बनाए रखा. बोर्ड ने इसके साथ ही महिला क्रिकेटरों के केंद्रीय अनुबंध में भी बढ़ोतरी की घोषणा की. उसने 9 एमर्जिंग खिलाड़ियों के लिए अनुबंध घोषित किया.

  1. पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव.
  2. पाक महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बर्खास्त.
  3. बिस्माह मारूफ की कप्तानी बरकरार रखी गई.

यह भी पढ़ें- दिलचस्प है मैक्सवेल और विनी की लव स्टोरी, मंगेतर ने खोले कई राज

बोर्ड ने कहा कि उसने अनुबंध के वर्ग ‘ए’ में शामिल खिलाड़ियों की अनुबंध राशि में 33 फीसदी जबकि ‘बी’ और ‘सी’ वर्ग के लिये क्रमश: 30 और 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. केंद्रीय अनुबंध के ‘ए’ वर्ग में बिस्माह मारूफ और जावेरिया खान, ‘बी’ वर्ग में आलिया रियाज, दियाना बेग और सिदरा नवाज तथा ‘सी’ वर्ग में अनाम अमीन, नाहिदा खान, निदा दार और ओएमा सोहेल शामिल हैं.
(इनपुट-भाषा)

Trending news