Video: पैट कमिंस ने पकड़ा वर्ल्ड कप 2023 का सबसे मुश्किल कैच? सोशल मीडिया पर अचानक मच गया तहलका
Advertisement
trendingNow11962712

Video: पैट कमिंस ने पकड़ा वर्ल्ड कप 2023 का सबसे मुश्किल कैच? सोशल मीडिया पर अचानक मच गया तहलका

Pat Cummins Catch: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस ने वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में मिड-ऑन पर साउथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक का एक ऐसा हैरतअंगेज कैच लपका, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. पैट कमिंस ने क्विंटन डि कॉक को आउट करने के लिए एक शानदार बैकवर्ड रनिंग कैच लिया.

Video: पैट कमिंस ने पकड़ा वर्ल्ड कप 2023 का सबसे मुश्किल कैच? सोशल मीडिया पर अचानक मच गया तहलका

ODI World Cup 2023: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस के कैच की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस ने वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में मिड-ऑन पर साउथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक का एक ऐसा हैरतअंगेज कैच लपका, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. पैट कमिंस ने क्विंटन डि कॉक को आउट करने के लिए एक शानदार बैकवर्ड रनिंग कैच लिया.

पैट कमिंस ने पकड़ा वर्ल्ड कप 2023 का सबसे मुश्किल कैच?

पैट कमिंस के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पैट कमिंस के इस कैच ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. दरअसल, साउथ अफ्रीका की पारी के छठे ओवर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड गेंदबाजी के लिए आए. जोश हेजलवुड के इस ओवर की चौथी गेंद पर साउथ अफ्रीका के खतरनाक ओपनर क्विंटन डि कॉक ने हवा में शॉट खेल दिया. मिड-ऑन पर तैनात पैट कमिंस ने अपनी नजरें गेंद पर रखीं और एक शानदार बैकवर्ड रनिंग कैच लिया. पैट कमिंस ने गिरने के बावजूद कैच को पूरा करके डि कॉक को पवेलियन लौटा दिया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

क्विंटन डि कॉक 3 रन बनाकर लौटे

क्विंटन डि कॉक 14 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. बता दें कि डेविड मिलर (101 रन) की शतकीय पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम गुरूवार को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49.4 ओवर में 212 रन पर सिमट गई. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन डेविड मिलर की हेनरिक क्लासेन (47 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिए 95 रन और जेराल्ड कोएत्जी (19) के साथ सातवें विकेट के लिए 53 रन की भागीदारी से टीम इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन जबकि जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने दो-दो विकेट झटके.

Trending news