Babar Azam: बाबर आजम बच गए क्या? इन 2 प्लेयर्स पर चलेगा PCB का 'हंटर', दिग्गज का खुलासा
Advertisement
trendingNow12331917

Babar Azam: बाबर आजम बच गए क्या? इन 2 प्लेयर्स पर चलेगा PCB का 'हंटर', दिग्गज का खुलासा

Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से ही बाबर आजम की कप्तानी पर तलवार लटकती नजर आ रही थी. कयास लगाए जा रहे थे कि एक बार फिर बाबर आजम को कप्तानी से छीन ली जाएगी. लेकिन बाबर नहीं बल्कि पाकिस्तान के 2 स्टार खिलाड़ियों को पीसीबी रेडार में लेने वाली है, ऐसा दावा पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर बासित अली ने किया है. 

 

Babar Azam

Pakistan Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से ही बाबर आजम की कप्तानी पर तलवार लटकती नजर आ रही थी. कयास लगाए जा रहे थे कि एक बार फिर बाबर आजम को कप्तानी से छीन ली जाएगी. लेकिन बाबर नहीं बल्कि पाकिस्तान के 2 स्टार खिलाड़ियों को पीसीबी रेडार में लेने वाली है, ऐसा दावा पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर बासित अली ने किया है. इसके साथ ही बासित अली ने बाबर आजम की कप्तानी की भी आलोचना की. 

रिजवान और शाहीन के खिलाफ हो सकता है एक्शन

बासित अली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कहा, 'तैयारी जो की जा रही है जो रिपोर्ट बनाई जा रही है वो शाहीन शाह अफरीदी और रिजवान खिलाफ है, कि इन लोगों ने ग्रुपिंग कर ली है. यह गलत है, जो लोग रिपोर्ट बना रहे हैं कि हम अपना मलबा इनपर डाल दें, ऐसा मत कीजिएगा. पाकिस्तान की क्रिकेट तबाह हो जाएगी. अगर आप समझते हैं कि बाबर, रिजवान और शाहीन एक पिच पर नहीं हैं तो तीनों की छुट्टी कर दीजिए. आप दो को कुर्बानी का बकरा बनाएं ये गलत है.'

बाबर की कर दी आलोचना

बाबर को लेकर बासित अली ने कहा, 'बाबर ने क्या कप्तानी की है. इस टूर्नामेंट में नहीं, वर्ल्ड कप से जो वो कप्तानी कर रहा है नवाज को आखिरी ओवर फिकवा दिया था. तब आंखे नहीं खुली थी. एक लड़के को 5 मैच के बाद कप्तानी से हटा दिया तो क्या उसे बुरा नहीं लगेगा.' पीसीबी टी20 वर्ल्ड कप के बाद लगातार मीटिंग कर रहा है. 

शाहीन अफरीदी को मिली थी कप्तानी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था. जिसके बाद टीम की जमकर आलोचना हुई. पाकिस्तान टीम में हलचल हुई और बाबर को कप्तानी छोड़नी पड़ गई थी. पीसीबी ने कुछ दिन बाद व्हाइट बॉल फॉर्मेट में शाहीन अफरीदी को टीम की कमान सौंप दी. पाकिस्तान की हालत यहां भी खराब नजर आई, जिसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बाबर आजम को दोबारा से कप्तानी सौंप दी गई थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि कैप्टेंसी के लिए मैनेजमेंट क्या फैसला लेता है. 

Trending news