कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को काफी नुकसान उठाना पड़ा है, अब उसे कम कीमत पर सौदा करना पड़ रहा है.
Trending Photos
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इंग्लैंड दौरे पर खेली जानी वाली सीरीज से पहले राष्ट्रीय टीम के लिए स्पॉन्सर ढूंढने में कामयाब रहा लेकिन यह करार उसने उम्मीद से काफी कम कीमत पर किया. एक विश्वसनीय सूत्र के अनुसार, पीसीबी ने ट्रांसमीडिया (Transmedia) के साथ एक साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने का फैसला किया है. ये कंपनी पिछले कुछ सालों से पीसीबी में कई प्रायोजन और मीडिया अधिकार खरीद रही है.
यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में ‘खराब रोशनी’ के नियम से निराश हैं नासिर हुसैन, ICC को दी ये सलाह
ट्रांसमीडिया पहले से ही सहयोगी प्रायोजक के तौर पर पीसीबी को सालाना 15 करोड़ (पाकिस्तानी) रुपये का भुगतान कर रहा है. सूत्र ने बताया, ‘ट्रांसमीडिया ने पाकिस्तान टीम की जर्सी और किट पर मुख्य लोगो के लिए 3 साल के सौदे के लिए 60 करोड़ रुपये की पेशकश की है. कई कोशिश के बाद पर निराशा का सामना करने के बाद बोर्ड ने अब 20 करोड़ रुपये में एक साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने का फैसला किया है.’
ये भी देखें-
सूत्र ने बताया कि पीसीबी अगले साल फिर से लोगो अधिकार की नीलामी कर सकता है. इससे पहले पेप्सी का 3 साल का करार 55 लाख डालर (लगभग 91 करोड़ पाकिस्तानी रुपये) का था जो पिछले महीने खत्म हो गया. सूत्र के मुताबिक कंपनी नए करार के लिए पिछली रकम का 30 प्रतिशत ही देना चाहती थी लेकिन करार को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘टॉप अधिकारियों ने वैश्विक और स्थानीय कंपनियों से संपर्क किया लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली.’
(इनपुट-भाषा)