Advertisement
photoDetails1hindi

ये हैं टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 4 सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स

आज वर्ल्ड क्रिकेट में भले ही ऑलराउंडर्स की भरमार है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब दुनिया के ऐसे कम ही कामयाब क्रिकेटर्स हुआ करते थे, जो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाने में माहिर थे.

कपिल देव

1/4
कपिल देव

भारत को साल 1983 में वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले कपिल देव की कामयाबी टेस्ट क्रिकेट में भी देखने को मिली. उन्होंने अपने 131 टेस्ट मैचों में 31.05 की औसत से 5248 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं. इतना ही नहीं कपिल ने गेंदबाजी में अपना पूरा जलवा दिखाया है. उन्होंने 29.64 की औसत से 434 टेस्ट विकेट अपने नाम किए हैं. उस वक्त ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था, जिसे अब कई गेंदबाज तोड़ चुके हैं.

इमरान खान

2/4
इमरान खान

इमरान खान फिलहाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन एक वक्त वो अपने मुल्क के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार किए जाते थे. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने साल 1992 का वर्ल्ड कप जीता था. इमरान वनडे की तरह टेस्ट क्रिकेट में भी काफी कामयाब रहे. उन्होंने 88 टेस्ट मैचों में 39.69 की औसत से 3807 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. गेंदबाजी की बात करें तों इमरान ने 22.81 की औसत से 362 टेस्ट विकेट लिए है.

सर इयान बॉथम

3/4
सर इयान बॉथम

इयान बॉथम को इंग्लैंड के शानदार क्रिकेटर्स में शुमार किया जाता रहा है. उन्होंने 102 टेस्ट मैचों में 33.54 की औसत से 5200 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं. साथ ही साथ बॉथम ने 383 टेस्ट विकेट झटके हैं. उन्होंने टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा किया था.

सर रिचर्ड हेडली

4/4
सर रिचर्ड हेडली

न्यूजीलैंड के महान ऑलराउंडर सर रिचर्ड हेडली ने 86 टेस्ट मैचों में 27.16 की औसत से 3124 रन बनाए हैं. इसके अलावा 431 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं. उनका ये रिकॉर्ड बाद में भारत के कपिल देव ने तोड़ा था. रिचर्ड हेडली टेस्ट में 400 विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले गेंदबाज हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़