Advertisement
trendingPhotos711301
photoDetails1hindi

5 ऐसे झगड़े जब फैंस की वजह से क्रिकेट को होना पड़ा था शर्मसार

क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है, लेकिन कई बार इस खेल के फैंस मन मुताबिक नतीजे न आने की वजह से आक्रामक हो जाते हैं, जिससे क्रिकेट की छवि पर बुरा असर पड़ता है.

सचिन तेंदुलकर के फैन पर हमला

1/5
सचिन तेंदुलकर के फैन पर हमला

ये किस्सा साल  2015 का है जब बांग्लादेश में सचिन तेंदुलकर के नंबर वन फैन सुधीर गौतम पर हमला हुआ था. सुधीर जिस तरह सचिन के हर मैच को देखने के लिए पहुंच जाया करते थे वो वाकई कमाल है.  इस बारे में बात करते हुए खुद गौतम ने मीडिया को बताया था कि- 'जैसे ही मैं स्टेडियम के बाहर निकला, तो कुछ लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया. फिर वहां 2 पुलिस वाले आए और मामले को शांत किया, जिसके बाद उन्होंने मुझे ऑटो में बैठा दिया, मगर उन लोगों ने ऑटो में भी मेरा पीछा करना नहीं छोड़ा, उन्होंने मुझे बाद में भी मारा.' हालांकि उनपर हमला क्यों हुआ, इस बात का अब तक पता नहीं चल पाया है.

कीनन स्टेडियम

2/5
कीनन स्टेडियम

साल 2002 में वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच जमशेदपुर में ये मुकाबला बेहद ही यादगार था, या कह सकते हैं क्रिकेट के इतिहास का काला धब्बा था. इस मैच में वेस्टइंडीज को जीत के लिए केवल 12 रनों की जरुरत थी कि तभी भारतीय टीम के फैंस जो उस वक्त स्टेडियम में बहुत बड़ी तादात में थे, उन्होंने मैदान के अंदर तोड़-फोड़ चालू कर दी. इसके बाद पुलिस और सिक्योरिटी वालों को बुलाकर उन लोगों को मैदान से बाहर निकाला गया.

नेहरू स्टेडियम, गुवाहाटी

3/5
नेहरू स्टेडियम, गुवाहाटी

साल 2006 में हुए हादसे ने हर किसी को हैरान परेशान कर दिया था. उस वक्त गुवाहाटी में इंग्लैंड और इंडिया के बीच मैच को तेज बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था, लेकिन वहां मौजूद फैंस इस मैच का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जब उन्हें पता चला कि मैच रद्द हो गया है तो उन्होंने गुस्से में मैदान के अंदर तोड़ फोड चालू कर दी. तोड़ फोड़ के साथ फैंस ने लकड़ियों में आग लगानी भी शुरू कर दी और प्लास्टिक बोतलों को मैदान के अंदर फेंकने लगे. इन फैंस को काबू करने के लिए पुलिस को टीयर गैस का इस्तेमाल करना पड़ा था.

RSL क्लब, सिडनी

4/5
RSL क्लब, सिडनी

जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला होता है तो फैंस कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड हो जाते हैं और कभी-कभी मामला इतना गरम हो जाता है कि उसे काबू करना मुश्किल हो जाता है. दरअसल, ये बात साल 2015 वर्ल्ड कप के पहले की है, जब सिडनी के आरएसएल क्लब में भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले ही भारत और पाकिस्तान के फैंस एक-दूसरे से भिड़ गए थे. आपको बता दें कि ये हादसा किसी मैदान में नहीं, बल्कि सिडनी के एक क्लब के बाहर हुआ था. इस हादसे में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के फैंस चोटिल हुए थे.

प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

5/5
प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

साल 2015 में हुए इस हादसे की वजह से मैच को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था और मैच में खलल डालने वाले लोगों को स्टेडियम से बाहर निकालना पडा था. उस वक्त पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे मैच का 35वां ओवर चल रहा था. तभी स्टेडियम के ऊपर वाले स्टैंड में कुछ लोगों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. बात तब और ज्यादा बिगड़ गई जब कुछ लोगों ने मैदान के अंदर खिलाड़ियों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. पुलिस के समझाने पर भी जब दर्शकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तब खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैच को कुछ वक्त के लिए रोक दिया गया.

ट्रेन्डिंग फोटोज़