कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रेलवे ने डिब्बों में किए ये बदलाव, देखें PICS
भारतीय रेलवे ने कोरोना काल के बाद के रेलवे सफर को सुरक्षित बनाने के मकसद से नए रेल कोच तैयार किए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग अभी दुनिया भर में जारी है. इस गंभीर बीमारी का इलाज या इसका हल आखिर कब मिलेगा इसका जवाब तो फिलहाल दे पाना शायद किसी के बस की बात ना हो लेकिन इतना तो जरूर और पक्के से कहा जा सकता है कि कोरोना ने जिंदगी जीने से लेकर यात्रा करने के तौर तरीके तक सब कुछ बदल कर रख दिया है. अब रेल यात्रा का अनुभव पूरी तरह से बदलने जा रहा है, भारतीय रेलवे ने कोरोना काल के बाद के रेलवे सफर को सुरक्षित बनाने के मकसद से नए रेल कोच तैयार किए हैं.
रेल यात्रा में नहीं होगा संक्रमण का खतरा

नए कोच में हैंड्स फ्री सुविधाएं

हैंडल पर कॉपर कोटिंग की गई

टाइटेनियम डाई ऑक्साइड की कोटिंग की गई

रेल यात्रा के दौरान कोच में लगभग हर उस जगह या सतह को जहां आपका संपर्क होता है जैसे दरवाजे, हैंडल, टॉयलेट सीट, ग्लास विंडो, कप होल्डर आदि पर टाइटेनियम डाई ऑक्साइड की कोटिंग की गई है. टाइटेनियम डाई ऑक्साइड वायरस या बैक्टीरियल फंगस की ग्रोथ को खत्म करता है. यही नहीं ये एयर क्वालिटी भी बेहतर बनाता है. इसकी कोटिंग 12 महीनों तक प्रभावी रहती है.
अब वाटर टैप छूने की जरूरत नहीं

प्लाज्मा एयर प्यूरीफायर लगाया गया

पैर से खोल पाएंगे टॉयलेट का दरवाजा
