Advertisement
trendingPhotos874195
photoDetails1hindi

IND vs ENG: Team India को जीतनी है सीरीज, तो इन खिलाड़ियों को दिखाना होगा दम

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में अंग्रेजों ने 6 विकेट से बाजी मारी. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज पुणे में खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया की नजरें टेस्ट और टी20 सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज जीतने पर होंगी और ऐसा करने के लिए टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को दमदार खेल दिखाना होगा. आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिनका प्रदर्शन आज के मैच में अहम साबित हो सकता है. 

 

रोहित शर्मा

1/6
रोहित शर्मा

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा को आज के मैच में हर हाल में दम दिखाना होगा. सीरीज के पहले दो मैचों में रोहित का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने दोनों मैचों में कुल 53 रन बनाए हैं. भारत को अगर सीरीज में बाजी मारनी है तो रोहित का प्रदर्शन बहुत अहम रहने वाला है. 

विराट कोहली

2/6
विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन पहले दो मैंचों में अच्छा रहा, लेकिन कोहली के 71वें शतक का इंतजार इन दोनों मैचों में भी खत्म नही हुआ. पहले मैच में विराट ने 56 तो दूसरे मैच में 66 रन बनेए थे. विराट से हर बार की तरह एक बार फिर शतकीय पारी की उम्मीद होगी. 

केएल राहुल

3/6
केएल राहुल

टी20 सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे केएल राहुल ने वनडे सीरीज में बेहतरीन वापसी की. राहुल ने दूसरे वनडे में शानदार शतक भी बनाया. इसके अलावा पहले मैच में भी राहुल ने नाबाद 62 रन ठोके थे. टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए राहुल को तीसरे मैच में भी अपना कमाल दिखाना होगा. 

क्रुणाल पांड्या

4/6
क्रुणाल पांड्या

वनडे सीरीज में अपना डेब्यू करने वाले क्रुणाल पांड्या ने दूसरे वनडे में अपने 6 ओवरों में 72 रन लुटा दिए. बल्ले से उनका प्रदर्शन ठीक रहा है. अपने पहले ही मैच में क्रुणाल ने नाबाद 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. टीम इंडिया को सीरीज जीत दिलाने के लिए क्रुणाल को अपना ऑलरांउड खेल दिखाना होगा. 

प्रसिद्ध कृष्णा

5/6
प्रसिद्ध कृष्णा

क्रुणाल की तरह प्रसिद्ध कृष्णा ने इसी सीरीज में अपना डेब्यू किया था. पहले वनडे में प्रसिद्ध ने 4 विकेट झटक कर खूब खबरें बटोरी थीं. दूसरे मैच में भी प्रसिद्ध ने अच्छी गेंदबाजी कर के 2 विकेट झटके थे. हालांकि टीम को जीत नहीं मिल पाई थी. निर्णायक मैच में प्रसिद्ध को एक बार फिर अपना कमाल दिखाना होगा. 

युजवेंद्र चहल

6/6
युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल को आज के मैच में कुलदीप यादव की जगह टीम में जगह दी जा सकती है. चहल को टीम को जीत दिलाने के लिए एक बार फिर से अपनी फिरकी का जादू दिखाने की जरूरत है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़