Advertisement
trendingPhotos1382400
photoDetails1hindi

T20 World Cup: इन 6 टीमों ने जीता अब तक T20 वर्ल्ड कप का खिताब, भारत को इस टीम से रहना होगा अलर्ट

T20 World Cup: क्रिकेट के महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप 2022 शुरू होने में अब कुछ ही बचा हुआ है. भारत ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया का खिताब जीता था. अब 15 साल बाद टीम इंडिया रोहित की कप्तानी में ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है, लेकिन रोहित सेना को एक टीम से अलर्ट रहने की जरूरत हैं. वहीं, आइए जानते हैं अब तक किन टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. 

1/6

टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन साल 2007 में साउथ अफ्रीका में खेला गया था. जहां टीम इंडिया (India) ने धोनी की कप्तानी में खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था. फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराया. तब भारतीय टीम में ज्यादतर युवा प्लेयर्स शामिल थे. 

2/6

साल 2009 का टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान (Pakistan) ने श्रीलंका को हराकर जीता. फाइनल में पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं, श्रीलंका की तरफ से तिलकरत्ने दिलशान ने पूरे टूर्नामेंट में 317 रन बनाकर सभी का दिल जीता था. 

3/6

साल 2010 में हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपने नाम किया था. इंग्लैंड (England) ने फाइनल मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की. इंग्लैंड की तरफ से केविन पीटरसन ने पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार खेल दिखाया.

 

4/6

वेस्टइंडीज (West Indies) क्रिकेट की दुनिया में इकलौती ऐसी टीम है, जिसने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दो बार अपने नाम किया है. टीम ने साल 2012 में श्रीलंका को हराया था. वहीं, साल 2016 में वेस्टइंडीज ने क्रिकेट के जनक माने जाने वाले इंग्लैंड को पटखनी दी थी. कप्तान रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज टीम से अलर्ट रहने की जरूरत है. विंडीज के पास हार्ड हिटर बल्लेबाज हैं, जो छक्के लगाने के लिए फेमस हैं. 

5/6

साल 2014 का टी20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश की मेजबानी में करवाया गया था. बांग्लादेश की पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स को सपोर्ट करती हैं. ऐसे में फाइनल मुकाबला श्रीलंका (Sri Lanka) और भारत के बीच हुआ. जहां श्रीलंका ने 6 विकेट से बाजी मार ली. 

6/6

साल 2021 का टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया (Australia) की धरती पर खेला गया. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से पटखनी दी और पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़