अपने घर में विरोधी टीमों को धूल चटाने वाली टीम इंडिया (India vs england) को चेन्नई में खेले गए पहले ही टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) ने 227 रनों से पटखनी दे दी. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टेस्ट सीरीज 2-1 से फतह कर लौटने वाले भारत को इस मैच को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन इंग्लैंड ने उसे चारों खाने चित कर दिया.
चेन्नई टेस्ट मैच में भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन इंग्लैंड ने उसे चारों खाने चित कर दिया और चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. चेन्नई में टीम इंडिया (Team India) जीत सकती थी, लेकिन 7 ऐसे कारण रहे जिससे विराट की सेना को अपने ही घर में मुंह की खानी पड़ी. आइए एक नजर डालते हैं टीम इंडिया की हार के 7 बड़े कारणों पर:
इंग्लैंड (England) के खिलाफ टॉस हारना भारत (Team India) को भारी पड़ गया. इस मैच के नतीजे के लिहाज से टॉस जीतना इंग्लैंड (England) के लिए काफी अहम रहा. चेन्नई की पिच पहले दो दिन बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर थी, जिसका इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर फायदा उठाया और पहली पारी में भारत (Team India) के सामने 578 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. तीसरे दिन भारत की जब बैटिंग आई तो चेन्नई (Chennai) की पिच टूटने लगी और स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलने लगी. इंग्लैंड ने भारत को उसकी पहली पारी में 337 रन पर आलआउट करके 241 रनों की बढ़त ले ली. इंग्लैंड ने इसके बाद अंत में भारत के सामने जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य रख दिया, जिसके जवाब में टीम इंडिया बिखर गई.
पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. जो रूट और डोमिनिक सिबली के बीच हुई 200 रनों की पार्टनरशिप ने मैच का रुख पलट दिया था. विराट कोहली (virat Kohli) की कप्तानी में प्लानिंग की कमी नजर आई, जिससे जो रूट और डोमिनिक सिबली को जमने का मौका मिल गया और इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 200 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर दी. कोहली ने वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम को महंगे होने के बावजूद जरूरत से ज्यादा गेंदबाजी कराई, जिससे जो रूट और डोमिनिक सिबली को कोई परेशानी नहीं हुई.
पहली पारी में भारत के गेंदबाजों ने बहुत खराब गेंदबाजी की, जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बहुत फायदा मिला. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी में 20 नो बॉल डालीं और दूसरी पारी में 7 नो बॉल फेंकी, जो कि भारतीय टीम (Team India) के गेंदबाजों के 10 साल बाद सर्वाधिक नो बॉल डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड हैं. भारतीय स्पिनर शाहबाज नदीम ने पहली पारी में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकी.
चेन्नई टेस्ट में विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) को नहीं चुनकर बड़ी गलती की. चेन्नई का एमए चिदंबरम मैदान स्पिनरों के लिए काफी मददगार रहा था और कुलदीप यादव गेंद को टर्न कराने में माहिर हैं, ऐसे में वह इंग्लैंड की टीम के लिए मुसीबत का सबब बन सकते थे. कुलदीप यादव ने 6 टेस्ट मैचों में 24.12 की औसत से 24 विकेट झटके हैं जबकि इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6-119 है. शाहबाज नदीम ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी नहीं की और काफी नो बॉल भी डालीं. शाहबाज नदीम काफी महंगे साबित हुए.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे का पहली पारी में फ्लॉप होना हार का बड़ा कारण बना. इन तीनों में से एक भी बल्लेबाज अगर बड़ी पारी खेलता तो भारत पहली पारी में इंग्लैंड के 578 रनों के स्कोर के करीब पहुंच सकता था, लेकिन टीम इंडिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड ने 241 रनों की बढ़त ले ली. इंग्लैंड (England) के ऑफ स्पिनर डोमिनिक बेस (Dom Bees) ने टीम इंडिया (Team India) के चार धुरंधर बल्लेबाजों को चित कर दिया था, जिसमें कप्तान विराट कोहली (11), चेतेश्वर पुजारा (73), उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (1) और ऋषभ पंत (91) शामिल थे.
चेन्नई टेस्ट में विराट कोहली के डीआरएस लेने के फैसलों पर काफी सवाल खड़े हो गए थे. इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 165वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर जोस बटलर चकमा खा गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पंत के हाथों में गई. खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट का फैसला दिया. रीप्ले में पता चला कि बटलर आउट थे, लेकिन भारत के पास एक भी रिव्यू नहीं था. ऐसा इसलिए क्योंकि विराट कोहली पहले ही गलत फैसलों के कारण सभी 3 रिव्यू गंवा चुके थे. इस घटना के बाद फैंस ने कोहली को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
चौथी पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. चौथी पारी में चेन्नई की टूटी हुई पिच पर एंडरसन की रिवर्स स्विंग के सामने टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. एंडरसन ने शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे को एक ही ओवर में बोल्ड करते हुए टीम इंडिया की कमर तोड़ दी थी, इसके बाद उन्होंने फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत को भी आउट कर भारत की मैच बचाने की उम्मीदों पर पारी फेर दिया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़