India vs South Africa T20 Series: भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में दुनिया की सबसे खतरनाक टीम मानी जाती है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले टीम इंडिया (Team India) अपनी तैयारियों का जायजा लेने के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. आज हम बात करेंगे उन 5 खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इन खिलाड़ियों में एक प्लेयर संन्यास ले चुका है.
भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. अफ्रीकी टीम के खिलाफ उन्होंने 13 मैचों में 362 रन बनाए हैं.
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मैचों में 339 रन बनाए हैं, जिसमें एक आतिशी शतक शामिल है. सुरेश रैना ने 15 अगस्त साल 2020 में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था.
दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ 10 मैचों में 254 रन बनाए हैं.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस समय भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 मैचों में 233 रन बनाए हैं.
ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भी जगह नहीं मिली थी. ईशान किशन ने South Africa के खिलाफ 5 मैचों में 206 रन बनाए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़