नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है. इस लीग में 8 टीमें एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम पिछले साल फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी, लेकिन फिर भी ये टीम आईपीएल की ट्रॉफी को नहीं जीत पाई थी. इस साल इस बड़े टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही दिल्ली के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होने के बाद इस साल नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में ऋषभ पंत को टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया. दिल्ली को अपना पहला खिताब जीतना है तो कुछ खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों पर.
दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इस वक्त दुनिया के सबसे तगड़े तेज गेंदबाजों में से एक हैं. रबाडा ने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा 30 विकेट लेकर दिल्ली को फाइनल तक पहुंचाया था.
रबाडा के ही साथी एनरिच नॉर्टजे ने भी पिछले सीजन शानदार गेंदबाजी की थी. नॉर्टजे 150 से ऊपर लगातार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. इस साल दिल्ली को नॉर्टजे से काफी उम्मीद है.
मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ को इसी साल दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया है. स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2021 से पहले रिलीज किया. स्मिथ दिल्ली को उनका पहला खिताब दिलाने में काफी अहम साबित हो सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी दिल्ली को खिताब जिताने में अहम साबित हो सकते हैं. मार्कस स्टोइनिस गेंद और बल्ले दोनों से ही बेहतरीन खेल दिखाने को जाने जाते हैं.
दिल्ली की टीम ने अपने नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल हो जाने के चलते पंत को इस साल टीम का कप्तान नियुक्त किया है. पंत के खेल से पूरी दुनिया वाकिफ है. पंत बल्ले से तेज पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं. इतना ही नहीं पंत इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल भी रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़