Government Jobs Notification sof 2024: इस साल का आखिरी महीना आज से शुरू हो चुका है. बहुत से लोग अभी-भी सरकारी नौकरियों की तलाश में हैं. जिन्हें नौकरियां नहीं मिली हैं वो मायूस ना हों अपनी तैयारी पर फोकस रखें और जगह-जगह निकलने वाली भर्तियों में अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं. इस खबर में हम आपको कुछ ऐसी भर्तियां बताने जा रहे हैं जिनके लिए आप दिसंबर महीने में अप्लाई कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.
अगर आप वायुसेना में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह महीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. ऐसे नौजवान जो इंडियन एयरफोर्स में भर्ती में होने के सपने देख रहे हैं उनके लिए एफकैट भर्ती नोटिफिकेशन 2025 (AFCAT 2025) जारी हो गया है. 2 दिसंबर से आप इसके लिए आवेदन दे सकते हैं. साथ ही इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर रखी गई है.
इसके अलावा ITBP यानी भारत तिब्बत बॉर्डर पुलिस ने भी 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. ITBP में सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) के पदों आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के 14 दिसंबस 2024 तक ही आवेदन कर पाएंगे. ऐसे में अगर आप इस दिशा में नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो समय रहते अप्लाई कर लें.
अगर आप आंगनवाड़ी केंद्र में भर्ती होना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. यूपी सरकार की तरफ से गोरखपुर, गाजुपुर, फिरोजाबाद और बांदा जिलों के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्री भर्ती 2024 के लिए भर्ती निकाली है. इन पदों पर 2 दिसंबर से आवेदन शुरू हो जाएंगे और 16 दिसंबर आवेदन की आखिरी तारीख रखी है.
अगर आपका संबंध मेडिकल क्षेत्र से है तो आपके लिए भी अच्छा मौका है. दरअसल गुजरात मेडिकल डिपार्टमेंट में 2800 से भी ज्यादा पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. यहां पर मेडिकल ऑफिसर, ट्यूटर, रेडियोलॉजी समेत कई अहम पदों पर लोगों की भर्ती होनी है. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर तय की गई है. 21 नवंबर से इन पदों पर आवेदन जारी हैं.
अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए भी रेलवे में अच्छा मौका है. साउथ ईस्टर्न रेलवे (SER) ने 1785 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इसके कम से कम उम्र 15 और ज्यादा से ज्यादा 24 वर्ष होनी चाहिए. आवेदन की आखिरी तारीख 27 दिसंबर तय की गई है.
इंडियन कोस्ट गार्ड यानी भारतीय तट रक्षक में अपना फ्यूचर देख रहे नौजवानों के लिए इस महीने अच्छा मौका है. यहां असिस्टेंट कमांडेंट जीडी, टेक्निकल मैकेनिकल, टेक्निकल इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2024 तय की गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़