एक सुपरस्टार ऐसा है, जिसके डांस, गायिकी और एक्टिंग के आगे अच्छे अच्छे फेल हो जाते थे. सालों तक उन्होंने इंडस्ट्री पर राज भी किया. मगर कुछ करियर की भूल की वजह से उनका करियर गिरने लगा. हालत ये हो गई कि वह सुपरस्टार से फ्लॉपस्टार बन गया. चलिए इस 60 साल के सुपरस्टार रहे एक्टर की कहानी बताते हैं.
ये कहानी किसी ओर की नहीं बल्कि 60 साल के हो गए गोविंदा की है. जिन्होंने अपने करियर में बड़े बड़े डायरेक्टर के साथ काम किया. एक एक हीरोइनों के साथ दर्जनों फिल्म हिट दी. 165 फिल्मों में काम किया तो 12 फिल्मफेयर अवॉर्ड नॉमिनेशन हासिल किए.
21 दिसंबर 1963 को जन्म एक्टर अरुण कुमार आहूजा और सिंगर-एक्ट्रेस निर्मला देवी के घर हुआ. वह पंजाबी और सिंधी मिक्स फैमिली से आते हैं. एक्टर के पिता ने भी करीब 30 फिल्मों में काम किया. उन्होंने एक फिल्म भी प्रोड्यूस की थी जिसकी वजह से परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था.
गोविंदा ने करियर की शुरुआत बौतर लीड तन-बदन फिल्म से की. फिर उन्होंने लव 86 की शूटिंग भी शुरू कर दी. लेकिन उनकी पहली रिलीज होने वाली फिल्म इल्जाम थी. फिर लव 86 रिलीज हुई और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई. आगे चलकर उन्होंने घर घर की कहानी, हत्या, जंगबाज, ताकतवर जैसी फिल्में की.
मगर गोविंदा का स्टारडम शोला और शबनम के बाद से बढ़ा. उन्होंने फिर आंखे, खुद्दार, दुलारा, कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजा बाबू से लेकर छोटे मियां बड़े मियां जैसी हिट फिल्मों में काम किया. उनके डांस के साथ साथ कॉमेडी वाले अंदाज को भी लोगों ने पसंद किया. बस 90 का ये दशक वो सुनहरा समय था जब गोविंदा हर तरफ छाए हुए थे.
मगर कहते हैं कि हर वक्त एक जैसा नहीं होता. 2000 के आते आते उन्होंने कई असफल फिल्मों का सामना किया. इस बीच उन्होंने राजनीति भी जॉइन कर ली. उन्होंने कांग्रेस की सीट से चुनाव जीता और साल 2003 से 2005 तक का ब्रेक ले लिया. फिर साल 2006 में दोबारा गोविंदा ने भागमभाग जैसी फिल्म से कमबैक किया.
इसके बाद गोविंदा ने कई बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप दी. जिसमें से अगर 10 फिल्मों की बात करें तो वह थी- मनी है तो हनी है, चल चला चल, नॉटी@40, लूट, दीवाना मैं दीवाना, किल दिल, हैप्पी एंडिंग, आ गया हीरो, फ्राइडे और रंगीला राजा.
एक बार तो इंटरव्यू में एक्टर के करीबी रहे फिल्ममेकर पहलाज निहलानी ने उनके करियर के डाउनफॉल पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वह अंधविश्वासी हो गए थे. कई बार तो भविष्यवाणी भी करने लगे थे. धीरे धीरे उनके आलस और भोलेपन ने उनके करियर को पीछे खींच लिया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़