Advertisement
trendingPhotos1019241
photoDetails1hindi

पूरी दुनिया में छाप छोड़ चुके ये क्रिकेटर्स, लेकिन अब तक IPL में नहीं मिला है खेलने का मौका

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. जिसमें खेलने का सपना हर क्रिकेटर देखता है. बहुत सारे ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी इंटरनेशनल टीम में जगह बनाई हैं. आज हम उन पांच क्रिकेटर्स के बारे में बात करेंगे, जिनके क्रिकेट कला की मुरीद पूरी दुनिया है लेकिन अब तक उनको आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है. आइए जानते हैं इन प्लेयर्स के बारे में. 

जो रूट

1/5
जो रूट

जो रूट (Joe Root) दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. इतना ही नहीं उन्हें इंग्लैंड टीम की कप्तानी करने का भी लंबा अनुभव है. उनकी बल्लेबाजी की कला से क्रिकेट जगत अच्छी तरह से वाकिफ है. जो रूट क्लासिक बल्लेबाज हैं. उन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में ढेरों रन बनाए हैं. जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 23 और वनडे क्रिकेट में 16 शतक लगाए हैं. लेकिन इस शानदार बल्लेबाज को अभी तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है. 

 

तमीम इकबाल

2/5
तमीम इकबाल

बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज और दुनिया के बेहतरीन ओपनर तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) को भी अब तक आईपीएल में खेलने का इंतजार है. तमीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 78 मैचों में 1700 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें एक शानदार शतक शामिल है. 

जेम्स एंडरसन

3/5
जेम्स एंडरसन

जेम्स एंडरसन (James Anderson) दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में शामिल हैं. इन समय उनको दुनिया के महानतम गेंदबाजों में गिना जाता है. टेस्ट क्रिकेट में जेम्स के नाम 600 से ज्यादा विकेट हैं, वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. जेम्स ने 19 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. लेकिन उनको आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है. 

 

मुशफिकुर रहीम

4/5
मुशफिकुर रहीम

बांग्लादेश के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को भी अभी तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है. रहीम बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. टी20 क्रिकेट में रहीम ने हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. लेकिन आईपीएल की किसी भी टीम ने उनको अभी तक नहीं खरीदा है. 

 

मोहम्मद शहजाद

5/5
मोहम्मद शहजाद

मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad) अफगानिस्तान के फेमस विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. शहजाद अफगानिस्तान के उन 11 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने 2018 में अपने देश की तरफ से पहला टेस्ट मैच खेला है. टी20 क्रिकेट में शहजाद ने 1 शतक भी लगाया है. लेकिन उनको अब तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़