Advertisement
trendingPhotos863357
photoDetails1hindi

MS Dhoni के बंगले की अनदेखी तस्वीरें, जिम और स्वीमिंग पूल से लेकर सबकुछ मौजूद

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने होम टाउन रांची (Ranchi) में फुर्सत के पल बिताना पसंद करते हैं. वो आलीशान बंगले में अपनी पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) और बेटी जीवा सिंह धोनी (Ziva Singh Dhoni) के साथ रहते हैं. आइए नजर डालते हैं माही के शानदर बंगले पर. (सभी फोटो-Instagram)

शानदार है माही का बंगला

1/5
शानदार है माही का बंगला

एमएस धोनी (MS Dhoni) के घर का फ्रंट डिजाइन काफी शानदार है और छत का रंग ब्लैक है. उनका बंगला करीब 7 एकड़ में फैला हुआ है. 

बाइक्स के लिए खास जगह

2/5
बाइक्स के लिए खास जगह

इस बात से हर क्रिकेट फैंस वाकिफ हैं एमएस धोनी (MS Dhoni) मोटर बाइक्स के शौकीन हैं. उनके पास दो चक्कों की सवारी का काफी कलेक्शन है. ऐसे में उन्होंने अपने बंगले में खास जगह बनाई है जिसमें वो बाइक्स रखते हैं. 

बंगले में जिम और स्वीमिंग पूल से लेकर सबकुछ

3/5
बंगले में जिम और स्वीमिंग पूल से लेकर सबकुछ

एमएस धोनी (MS Dhoni) के बंगले में जिम, स्वीमिंग पूल और पार्क के साथ-साथ कई इंडोर गेम्स खेलने की जगह है.

धोनी की लग्जरी लविंग रूम

4/5
धोनी की लग्जरी लविंग रूम

एमएस धोनी (MS Dhoni) के बंगले का इंटीरियर काफी शानदार है. इनके लिविंग रूम में ब्राउन कलर का मखमली सोफा और एक कॉफी टेबल भी है.

मॉडर्न बेडरूम

5/5
मॉडर्न बेडरूम

एमएस धोनी (MS Dhoni) का बेडरूम काफी मॉडर्न है. उनके बेड का हिस्सा छत को करीब-करीब छूता हुआ नजर आता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़