नई दिल्ली: हाल में टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार घड़ी की तस्वीर पोस्ट की थी. ये कहने की जरूरत नहीं कि इस फोटो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था. भारतीय क्रिकेटर्स को महंगी घड़ियों का शौक रहा है. आइए नजर डालते हैं उन प्लेयर्स पर जो करोड़ों की घड़ियां पहनते हैं.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अबु धाबी (Abu Dhabi) में Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 ब्रांड की लग्जरी वॉच खरीदी है है. इस घड़ी की मार्केट में काफी डिमांड है इसकी कीमत करीब 5 करोड़ बताई जा रही है. हार्दिक एक मिडिल क्लास फैमिली में पले बढ़े हैं. ये उनकी कड़ी मेहनत ही है, जिसने आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचा दिया है.
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास Patek Philippe Aquanaut Ref. 5167 Limited Edition घड़ी है. इस स्विस वॉच (Swiss Watch) की सिर्फ 500 पीस ही मार्केट में उतारी गई थी, हालांकि इसकी असल कीमत कोहली ने नहीं बताई है, लेकिन अनुमान के मुताबिक ये 5 से 10 करोड़ रूपये की बीच होगी. किंग कोहली को रॉलेक्स (Rolex) घड़ियों का भी शौक है.
टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं. उनके पास Rolex, Panerai, Hublot और Patek Philippe जैसे बेहद महंगे ब्रांड की घड़ियां हैं. इस तस्वीर में राहुल Audemars Piguet Royal Oak Limited Edition घड़ी पहने हुए हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट के मुताबिक इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है.
'हिटमैन' (Hitman) के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 'हुब्लो' घड़ी के फैन हैं. हाल में ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर Hublot Big Band Gold Ceramic limited edition घड़ी को फ्लॉन्ट किया था. लग्जरी लाइफस्टाइल पोर्टल्स के मुताबिक इसकी की कीमत 2 से 3 करोड़ के बीच है.
'कैप्टन कूल' (Captain Cool) के नाम से मशहूर एमएस धोनी (MS Dhoni) को 'ट्रेंड सेटर' भी कहा जाता है. बाकी खिलाड़ी उनके स्टाइल को कॉपी करना पसंद करते हैं. उन्होंने अपनी बेटी जीवा सिंह धोनी (Ziva Singh Dhoni) के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसमें वो Panerai Luminor GMT limited edition घड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं. लग्जरी लाइफस्टाइल पोर्टल्स के मुताबिक इसकी की कीमत 1 से 2 करोड़ के बीच है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़