Advertisement
trendingPhotos835716
photoDetails1hindi

Rishabh Pant लाल रंग की कार्टून ड्रेस में नजर आए, Yuzvendra Chahal और Rashid Khan ने लिए मजे

कार्टून को लेकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने मशहूर कार्टून कैरेक्टर टॉम (Tom) को लेकर ऐसा पोस्ट किया, जिसके बाद उनके साथी क्रिकेटर तक उनके मजे लेने लगे. 

पंत के टी-शर्ट में टॉम

1/4
पंत के टी-शर्ट में टॉम

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो लाल रंग की फुल टी-शर्ट पहने हुए हैं और इस पर कार्टून करैक्टर टॉम (Tom) फोटो बनी हुई थी. साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा 'आप में से कितने लोगों ने इस मशहूर कार्टून को देखा है?'

चहल ने ली चुटली

2/4
चहल ने ली चुटली

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इस पोस्ट पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने बेहद जुदा अंदाज में कमेंट किया. उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज की चुटकी लेते हुए पूछा, 'आपको या टॉम भाई को ?'

राशिद खान ने भी लिए मजे

3/4
राशिद खान ने भी लिए मजे

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ट्रोल करने में अफगानिस्तान (Afghanistan) के युवा स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने कमेंट किया, 'मैंने आप और टॉम दोनों को कई बार देखा है.'

स्पाइडरमैन से लगाव

4/4
स्पाइडरमैन से लगाव

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ब्रिसबेन टेस्ट (Brisbane Test) के चौथे दिन के विकेट के पीछे 'स्पाइडरमैन-स्पाइडरमैन' गाना गाते हुए सुने गए थे. पंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. यह वाक्या दरअसल तब हुआ जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन और कैमरन ग्रीन क्रीज पर मौजूद थे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़