Advertisement
trendingPhotos986283
photoDetails1hindi

करोड़ों के आलीशान अपार्टमेंट के मालिक हैं सूर्यकुमार यादव, जीते हैं लग्जरी लाइफ

नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने काफी जद्दोजहद के बाद टीम इंडिया (Team India) में इस साल जगह बनाई और अपने परफॉरमेंट के दम पर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का टिकट हासिल कर लिया. जितनी बेहतरीन वो बैटिंग करते हैं, उतने ही शानदार घर में भी रहना पसंद करते हैं. आइए नजर डालते हैं उनके लग्जरी अपार्टमेंट पर.

मुंबई में है लग्जरी अपार्टमेंट

1/5
मुंबई में है लग्जरी अपार्टमेंट

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का लग्जरी अपार्टमेंट मुंबई (Mumbai) में है. जहां वो अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. वो बेहद धार्मिक हैं इसलिए उन्होंने अपने आशियाने में पूजा घर बना रखा है.

'पाब्लो' के साथ सूर्य

2/5
'पाब्लो' के साथ सूर्य

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फुर्सत के पलों को अपने डॉगी पाब्लो (Pablo) के बिताना पसंद करते हैं.

बालकनी से दिखता है शानदार नजारा

3/5
बालकनी से दिखता है शानदार नजारा

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का अपार्टमेंट एक हाई-राइज बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर है. उनके घर की बलकनी (Balcony) से शानदार नजारा दिखता है.

सूर्य के घर का इंटीरियर

4/5
सूर्य के घर का इंटीरियर

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के घर की रॉयल फर्निशिंग देखने लायक है. दीवारों पर बेहतरीन रंगों का इस्तेमाल हुआ है और यहां का लुक काफी फैंसी है. 

घर का लैविश लुक

5/5
घर का लैविश लुक

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के घर में ब्लू सोफा और व्हाइट डाइनिंग चेयर रखा हुआ है. उनके बेडरूम का वॉल वुडेन है, जो उसे काफी लैविश लुक देता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़