ODI World Cup-2023 : भारत इस साल वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. टीम इंडिया ने आखिरी विश्व कप साल 2011 में जीता था, तब भी मेजबानी भारत के पास थी. अब फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं कि करीब 12 साल बाद भारत फिर से वर्ल्ड चैंपियन बनेगा. हालांकि इसके लिए कुछ बदलाव करने होंगे.
वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है. इसके लिए तमाम तैयारियां चल रही हैं. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit sharma) संभालेंगे. रोहित पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी कि वह टीम को 12 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाएं. भारत ने 2011 में वर्ल्ड कप जीता था, तब टीम की कमान दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के पास थी.
अगर भारत को वर्ल्ड कप जीतना है तो जाहिर तौर पर उसके टॉप ऑर्डर को क्रीज पर देर तक टिकना होगा. सिर्फ टिककर खेलना ही नहीं, बल्कि रन भी जोड़ने होंगे. अगर टीम इंडिया की शुरुआत बढ़िया हो जाती है तो फिर किसी भी टीम के लिए उसे रोकना मुश्किल हो जाएगा.
सबसे बड़ी बात प्लेइंग-11 को चुनना भी होगी, क्योंकि इसमें जरा भी असावधानी फैंस को निराश कर सकती है. हाल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद इस पर काफी चर्चा हुई. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को डब्ल्यूटीसी फाइनल में मौका नहीं मिला था, जिसकी काफी आलोचना हुई. वह फिलहाल टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज हैं.
भारतीय टीम की गेंदबाजी में भी धार होनी चाहिए. फिलहाल जसप्रीत बुमराह जैसे धाकड़ खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं. अगर वह फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज पर जिम्मेदारी बढ़ जाएगी. दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final-2023) का हिस्सा थे.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर्स पर भी दारोमदार होगा कि वे संभलकर खेलें. ऐसा अक्सर देखा जाता है कि ट्रॉफी उसी टीम के हिस्से में जाती है जिसके ऑलराउंडर्स कमाल का प्रदर्शन करते हैं. इससे पहले ये काम भारत के लिए युवराज सिंह कर चुके हैं. ऐसे में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे धुरंधर खिलाड़ियों पर काफी जिम्मेदारी रहेगी.
टीम इंडिया की जब प्लेइंग-11 चुनी जाएगी, तो रोहित एक बड़ी पशोपेश में हो सकते हैं. इसका कारण है कि भारत के पास एक से एक खिलाड़ी हैं, लेकिन प्लेइंग-11 में हर जगह के लिए चुनौती रहेगी. ऐसे में केवल आंकड़ों पर ही जोर ना हो, जो खिलाड़ी परिस्थितियों को बेहतर समझे और फॉर्म में हो, उसे मौका मिलना चाहिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़