PSL 2020 के फाइनल में चला बाबर आजम का बल्ला, कराची किंग्स पहली बार चैंपियन
Advertisement

PSL 2020 के फाइनल में चला बाबर आजम का बल्ला, कराची किंग्स पहली बार चैंपियन

पीएसएल 2020 के फाइनल में बाबर आजम ने 49 गेंद में 7 चौकों की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली और अपनी टीम को खिताबी जीत दिला दी.

खिताबी जीत का जश्न मनाते कराची किंग्स के प्लेयर्स (फोटो-Twitter/@thePSLt20)

कराची: बाबर आजम के नाबाद अर्धशतक के दम पर कराची किंग्स ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल में लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से हराकर पहली बार इस टी20 टूर्नामेंट का खिताब जीता. बाबर ने 49 गेंद में 7 चौकों की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली जिससे कराची की टीम ने 8 गेंद बाकी रहते 5 विकेट पर 135 रन बनाकर जीत दर्ज की.

  1. 5 विकेट से जीती कराची किंग्स
  2. बाबर आजम 'मैन ऑफ द मैच'
  3. PSL 2020 में कोरोना का दखल

यह भी पढ़ें- KXIP के निकोलस पूरन को इस हसीना ने किया क्लीन बोल्ड, घुटनों पर बैठकर किया प्रोपोज

इससे पहले लाहौर की टीम धीमी पिच को पढ़ने में नाकाम रही और 7 विकेट पर 134 रन ही बना सकी. कोरोना वायरस महामारी के कारण आठ महीने निलंबित रहने के बाद टूर्नामेंट का नाकआउट चरण खेला गया. बाबर 473 रन के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोर रहे.

बाबर ने चाडविक वाल्टन (22) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 गेंद में 61 रन की साझेदारी भी की. इससे पहले लाहौर के बल्लेबाज धीमी पिच पर जूझते दिखे. तमीम इकबाल (35) और फखर जमां (27) ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े लेकिन 10 से अधिक ओवर खेल गए. इन दोनों को उमेद आसिफ ने आउट किया.

मोहम्मद हफीज भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. लाहौर की टीम ने 2 रन के भीतर 3 विकेट गंवाए जिससे टीम उबर नहीं पाई.पहली बार फाइनल खेल रही लाहौर की टीम ने 52 खाली गेंद खेली. कोरोना वायरस महामारी की वजह से पीएसएल 2020 को बीच में रोक दिया गया था, लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद इसे फिर शुरू किया गया.
(इनपुट-भाषा)

Trending news