34 साल के ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर बेन डंक (Ben Dunk) के जल्द ठीक होने की उम्मीद है. उन्होंने अस्पताल के सर्जन और नर्सों का शुक्रिया अदा किया और इलाज का दर्दनाक वीडियो पोस्ट किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग 2021 (Pakistan Super League 2021) के बाकी मैच शुरू होने से पहले ही बीते सोमवार के दिन लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) टीम को तगड़ा झटका लगा था. इस फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी हादसे के शिकार हो गए. अब इनका एक वीडियो सामने आया है
अबू धाबी (Abu Dhabi) में प्रैक्टिस के दौरान लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के विकेटकीपर-बल्लेबाज बेन डंक (Ben Dunk) के होठों पर तेज गेंद लगी और फिर खून बहने लगा. उन्हें फौरन डॉक्टर के पास ले जाया गया. उनके होठों की सर्जरी की गई और 7 टांके लगाए गए.
यह भी पढ़ें- ओली रॉबिन्सन के बाद एक और इंग्लिश क्रिकेटर ट्विटर नस्लवादी कमेंट को लेकर फंसा
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर बेन डंक (Ben Dunk) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि, ' मेरे होठों को ठीक करने और मेरे मॉडिलिंग के ख्वाब को बरकरार रखने के लिए बुर्जील अस्पताल (Burjeel Hospital) के नर्सो और सर्जन को बहुत-बहुत शुक्रिया.'
'जल्द ठीक होगें बेन'
हालांकि लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के सीईओ (CEO) समीन राणा (Sameen Rana) ने उम्मीद जताई है कि 34 साल के बेन डंक (Ben Dunk) जल्द ठीक हो जाएंगे और 9 जून को इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) के खिलाफ मैदान में नजर आएंगे.'
पीएसएल 2021 (PSL 2020) में बेन डंक (Ben Dunk) अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे. 4 मैचों में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 40 की औसत से 80 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 57* था जो उन्होंने कराची किंग्स (Karachi Kings) के खिलाफ ठोके थे.