PSL: मैदान पर दिखा Mohammad Amir का जबर्दस्त गुस्सा, Video देख दंग रह गए फैंस
Advertisement
trendingNow1857605

PSL: मैदान पर दिखा Mohammad Amir का जबर्दस्त गुस्सा, Video देख दंग रह गए फैंस

कराची किंग्स (Karachi Kings) और लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के बीच खेले गए मुकाबले में विकेट लेने के बाद मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) का जबर्दस्त गुस्सा दिखने को मिला. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

मोहम्मद आमिर (फोटो-twitter)

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का खुमार क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन और रोमांचक मुकाबलों को फैंस बेहद एंजॉय कर रहे हैं. कराची किंग्स (Karachi Kings) और लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के बीच भी ऐसा ही मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

  1. पाकिस्तान सुपर लीग: कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स
  2. मैदान पर दिखा मोहम्मद आमिर का गुस्सा
  3. तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

मोहम्मद आमिर का गुस्सा 

कराची किंग्स (Karachi Kings) के मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने मुकाबले में कुछ ऐसा किया, जिससे फैंस दंग रह गए. दरअसल, मैच में आमिर गेंदबाजी कर रहे थे. गेंद कराने से पहले उन्होंने फैंस को इशारा किया. फिर अगली ही गेंद पर आमिर ने जो डेनली (Joe Denly) की गिल्लियां उड़ा दीं. 

डेनली को बोल्ड करने के बाद मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) का गुस्सा देखने लायक था. कुछ सेकंड के लिए तो वो किसी के कंट्रोल में नहीं आए. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैच में मोहम्मद आमिर ने एक विकेट लिया है.

लाहौर ने जीता मुकाबला

कराची किंग्स (Karachi Kings) और लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के बीच खेले गए मैच में लाहौर ने 6 विकेट से जीत हासिल की. कराची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए. शरजील खान ने 64 रन बनाए. उनके अलावा मोहम्मद नबी ने 57 रन बनाए. वहीं लाहौर से शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने 3 विकेट लिए. 187 रन का पीछा करने उतरी लाहौर ने चार गेंद रहते ही मैच को जीत लिया.

Glenn Maxwell का बड़ा खुलासा, Depression के मुश्किल वक्त में Virat Kohli ने दिया साथ

फखर जमां (Fakhar Zaman) ने धमाकेदार बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया. उन्होंने 83 रन की पारी खेली. उनके अलावा बेन डंक (Ben Dunk)  ने नाबाद 57 रन की पारी खेली. इसके अलावा डेविड विसे (David Wiese) ने 9 गेंद पर 31 रन जड़कर मैच अपने नाम किया.

Trending news