R Ashwin: इस घातक हथियार के दम पर और खतरनाक बन गए हैं रविचंद्रन अश्विन, टीम इंडिया को दिला सकते हैं वर्ल्ड ट्रॉफी!
Advertisement

R Ashwin: इस घातक हथियार के दम पर और खतरनाक बन गए हैं रविचंद्रन अश्विन, टीम इंडिया को दिला सकते हैं वर्ल्ड ट्रॉफी!

World Cup Team : ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को भले ही वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया लेकिन इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें मौका मिला. उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उनके पास अभी चांस है.

R Ashwin: इस घातक हथियार के दम पर और खतरनाक बन गए हैं रविचंद्रन अश्विन, टीम इंडिया को दिला सकते हैं वर्ल्ड ट्रॉफी!

Ravichandran Ashwin, World Cup : रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की गिनती केवल भारत नहीं, बल्कि दुनिया के स्टार ऑफ स्पिनरों में होती है. अश्विन ने अपने अब तक के करियर में कई मौकों पर टीम इंडिया को जीत दिलाई. टेस्ट फॉर्मेट में तो उनके नाम शानदार रिकॉर्ड्स भी हैं. अश्विन को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाया है. हालांकि अभी उनके लिए चांस बन सकता है. 

AUS के खिलाफ मचाया धमाल

अश्विन को भले ही वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया लेकिन इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें मौका मिला. वनडे फॉर्मेट में उनकी वापसी भले ही चौंकाने वाली थी लेकिन अश्विन ने भी निराश नहीं किया. उन्होंने इंदौर में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में दमदार खेल दिखाया और 3 विकेट लिए. जिस विकेट पर भारतीय बल्लेबाजों ने मेहमान टीम के गेंदबाजों की खूब धुनाई की, उसी पर अश्विन ने 7 ओवर डाले और 41 रन देकर 3 विकेट निकालकर दिए.

fallback

इंदौर वनडे में जमाया रंग

अश्विन ने इंदौर की पिच पर 7 ओवर में 41 रन देकर डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन और जोश इंग्लिस जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बता दें कि इसी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों ने 399 रन बना डाले. ऑस्ट्रेलिया के लगभग हर गेंदबाज की धुनाई हुई. इंदौर का मैदान वैसे भी बल्लेबाजों को खूब पसंद आता है. फिर भी अश्विन ने अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को खूब फंसाया और परेशान भी किया. 

ये है अश्विन का नया हथियार

अश्विन ने इंदौर वनडे में मार्नस लाबुशेन को क्लीन बोल्ड किया. जिस तरह की ये गेंद थी, उससे सिर्फ लाबुशेन ही नहीं, बल्कि फैंस और टीम इंडिया के खिलाड़ी भी चौंक गए. लाबुशेन को अश्विन की ये गेंद समझ ही नहीं आई. वह बल्ला तो नीचे लाए लेकिन गेंद घूमने के बजाय सीधे विकेट ले उड़ी. अश्विन का ये नया हथियार रिवर्स कैरम बॉल है. उन्होंने श्रीलंकाई स्पिनर सचित्रा सेनानायके की मदद से इसमें महारत हासिल की है. ये बॉल पारंपरिक गेंद से अलग बैक-स्पिन होती है, जैसे एक पेसर की इनस्विंगर. 

fallback

वर्ल्ड कप का मिल सकता है टिकट

अश्विन को ये गेंद वर्ल्ड कप का टिकट दिला सकती है. दरअसल, अक्षर पटेल (Axar Patel) चोटिल हैं और उन्हें सीधे वर्ल्ड कप में उतारना थोड़ा मुश्किल फैसला हो सकता है. अक्षर पटेल एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके चलते वह श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल नहीं खेल पाए. फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीनों वनडे से भी बाहर हो गए. अगर अक्षर फिट नहीं होते हैं तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अश्विन के नाम पर विचार किया जा सकता है.

Trending news