India vs Bangladesh 1st Test: पाकिस्तान से ऐतिहासिक जीत का असर भारत-बांग्लादेश टेस्ट के पहले ही दिन देखने को मिला. बांग्लादेश के कप्तान शांतो ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया और टीम इंडिया पर आते ही फंदा कस लिया था. रोहित, विराट और गिल जैसे दिग्गजों के विकेट लेकर बांग्लादेशी टीम झूम उठी. लेकिन अश्विन ने मेहमानों को मुंह के बल दे मारा है.
Trending Photos
R Ashwin: पाकिस्तान से ऐतिहासिक जीत का असर भारत-बांग्लादेश टेस्ट के पहले ही दिन देखने को मिला. बांग्लादेश के कप्तान शांतो ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया और टीम इंडिया पर आते ही फंदा कस लिया था. रोहित, विराट और गिल जैसे दिग्गजों के विकेट लेकर बांग्लादेशी टीम झूम उठी. लेकिन क्या पता था कि अश्विन और जडेजा उनके लिए बुरा सपना साबित हो जाएंगे. अश्विन ने धांसू अर्धशतक ठोक न सिर्फ टीम इंडिया को संकट से उबारा बल्कि मेहमानों को भी मुंह के बल पटक दिया है.
विराट कोहली का मच रहा था शोर
मैच से पहले विराट कोहली को लेकर माहौल सेट हो चुका था. लगभग 9 महीने बाद वापसी कर रहे कोहली पर सभी की नजरें जमी हुईं थी. लेकिन टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बांग्लादेश के सामने फ्लॉप दिखा. 150 से पहले ही टीम इंडिया ने अपने 6 बल्लेबाजों को खो दिया था. जिसके बाद बांग्लादेशी प्लेयर्स के चेहरे पर रौनक देखने को मिल रही थी. लेकिन अश्विन और जडेजा ने शतकीय साझेदारी कर इस खुशी को गम में तब्दील कर दिया.
ये भी पढ़ें.. Indian Cricket : 750 विकेट... स्पिन को वो जादूगर जिसे नसीब नहीं हुआ एक भी इंटरनेशनल मैच, कांपते थे बल्लेबाज
अश्विन बने बुरा सपना
अश्विन बांग्लादेश के लिए बुरा सपना साबित हुए. उन्होंने बेहतरीन अंदाज में अर्धशतक ठोक एक सेशन में मैच पलट दिया. फिफ्टी के बाद भी अश्विन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अश्विन की फिफ्टी से बांग्लादेशी उबरते तब तक जडेजा ने भी तलवार दिखाकर फिफ्टी ठोक दी. इससे पहले जायसवाल ने भी टीम इंडिया को जैसे-तैसे पटरी पर लाने में काम किया था.
जायसवाल की बेहतरीन फिफ्टी
पहले सेशन में एक तरफ विकेटों की पतझड़ देखने को मिली तो दूसरी तरफ यशस्वी जायवाल ने पैर जमाकर टीम इंडिया की लाज बचा रखी थी. जायसवाल ने 118 गेंद में 9 चौकों की मदद से 56 रन की पारी को अंजाम दिया. बांग्लादेश की तरफ से सबसे खतरनाक गेंदबाजी हसन महमूद से देखने को मिली. इस गेंदबाज ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट जैसे स्टार को दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार करने दिया. वहीं, पंत को भी 39 के स्कोर पर अपने जाल में फंसा लिया.