आप कैसे तय करते हैं कि आपको कौन सा शॉर्ट लगाना है? राहुल द्रविड़ के इस सवाल पर मिस्टर 360 के नाम से मशहूर हो चुके सूर्यकुमार यादव ने बताया कि इस फॉर्मेट में सभी के पास पहले से तय शॉट होते हैं, लेकिन गेंदबाज और फील्ड के हिसाब से भी शॉट खेलना जरूरी होता है.
Trending Photos
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में नाबाद 112 रन की पारी खेली और टीम की जीत की नींव रखी. इसके बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका को 91 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया और मैच के साथ-साथ सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. मैच के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव का इंटरव्यू लिया. इसमें राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव से पूछा कि आपने बचपन में मुझे तो बैटिंग करते नहीं ही देखा होगा. राहुल द्रविड़ की इस बात पर सूर्यकुमार यादव हंस पड़े और बोले नहीं आपको बहुत देखा है. दरअसल, राहुल द्रविड़ ने उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी को देखते हुए यह सवाल किया था.
द्रविड़ ने बातचीत की शुरुआत इस सवाल से की कि उन्हें पूरा यकीन है कि आपने (सूर्यकुमार यादव) क्रिकेट की शुरुआत उनकी (राहुल द्रविड़) बैटिंग देखकर तो नहीं की होगी. इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'ऐसा नहीं है मैंने आप की बैटिंग काफी देखी है.'
बेस्ट पारी कौन सी है?
इस इंटरव्यू के दौरान राहुल द्रविड़ ने पूछा कि अगर आपसे आपके करियर की सबसे बेस्ट पारियों को चुनने के लिए कहा जाए तो किन्हें चुनेंगे? इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'मैं कठिन परिस्थितियों में बैटिंग का आनंद लेता हूं. मेरे लिए किसी भी एक पारी को चुनना मुश्किल होगा. मुझे खुशी तब होती है जब मैं रन बनाऊं और वो रन टीम के काम आए. मैंने पिछले साल जैसी बल्लेबाजी की, उसका खूब आनंद लिया और इस साल भी मैं वही कर रहा हूं. बल्लेबाजी करते वक्त मैं उसे एंजॉय करने की कोशिश करता हूं. मैं खुद को ज्यादा से ज्यादा अपने खेल के जरिए जाहिर करने की कोशिश करता हूं.'
कैसे तय करते हैं कि कौन सा शॉट खेलना है?
आपके शॉट सिलेक्शन का तरीका क्या है? आप कैसे तय करते हैं कि आपको कौन सा शॉर्ट लगाना है? राहुल द्रविड़ के इस सवाल पर मिस्टर 360 के नाम से मशहूर हो चुके सूर्यकुमार यादव ने बताया कि इस फॉर्मेट में सभी के पास पहले से तय शॉट होते हैं, लेकिन गेंदबाज और फील्ड के हिसाब से भी शॉट खेलना जरूरी होता है. उन्होंने बताया कि वह अक्सर गेंदबाज और फील्ड को देखकर अपने शॉट का सिलेक्शन करते हैं.
परिवार में क्या बातचीत होती है?
आपके करियर में आपकी फैमिली का क्या रोल है और क्या आपकी पत्नी आपके साथ हमेशा ट्रैवल करती हैं? सवाल के जवाब में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उनके परिवार से कोई भी स्पोर्ट्स में नहीं रहा है. उन्होंने कहा, 'उनके पिताजी इंजीनियर है. जब भी वह घर जाते हैं या घर के लोगों से मिलना होता है तो सभी लोग उनके खेल और उनकी बल्लेबाजी पर बात करते हैं. इस पर बात होती है कि आगे से और कैसे बेहतर किया जा सकता है. मेरी फिटनेस का ख्याल मेरी पत्नी ने हमेशा से रखा है. वह मेरी डाइट का ख्याल भी प्रॉपर रखती है.'
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं