IPL 2019: राजस्थान टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना
Advertisement
trendingNow1511931

IPL 2019: राजस्थान टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना

राजस्थान आईपीएल के 12वें सीजन के अपने अभी तक के तीनों मैच हार चुकी है.

रहाणे पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. (फोटो:IANS)

चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में धीमी ओवरगति के कारण सोमवार को 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल द्वारा जारी बयान के मुताबिक, "चूंकि यह उनकी टीम द्वारा आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन पहली बार हुआ है इसलिए उन पर सिर्फ 12 लाख रुपये का जुर्माना ही लगाया गया है."

इस मैच में राजस्थान को चेन्नई के हाथों 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. राजस्थान आईपीएल के 12वें सीजन के अपने अभी तक के तीनों मैच हार चुकी है.

IPL-12: कोहली और रहाणे की टीमों पर मंडराने लगा खिताबी रेस से बाहर होने का खतरा

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए आईपीएल के मुकाबले में धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया जा चुका है. आईपीएल की आचार संहिता के तहत इस सीजन शर्मा की टीम की यह पहला अपराध था जिसके कारण उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

राहुल के नाबाद 71 रनों की बदौलत पंजाब ने इस मैच में मुंबई की टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. मुंबई फिलहाल, तीन में से केवल एक मैच जीतकर अंकतालिका में छठें स्थान पर काबिज है.

(इनपुट-आईएएनएस)

 

Trending news