Joe Root: फैंस के लिए बुरी खबर, अब IPL नहीं खेलेगा ये मैच विनर; फ्रेंचाइजी ने किया कन्फर्म
Advertisement
trendingNow11978990

Joe Root: फैंस के लिए बुरी खबर, अब IPL नहीं खेलेगा ये मैच विनर; फ्रेंचाइजी ने किया कन्फर्म

IPL 2024: आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. फैंस के लिए यह एक बुरी खबर हो सकती है. उनका चहेता प्लेयर अब आईपीएल खेलता नजर नहीं आएगा. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जो रूट ने आईपीएल से बाहर होने का फैसला कर लिया है. 

Joe Root: फैंस के लिए बुरी खबर, अब IPL नहीं खेलेगा ये मैच विनर; फ्रेंचाइजी ने किया कन्फर्म

Rajasthan Royals, Joe Root: आईपीएल में दिलचस्पी रखने वाले फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है. इंग्लैंड के बल्लेबाज और आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले जो रूट ने अगले आईपीएल से बाहर होने का फैसला कर लिया है. वह आगे अब किसी भी आईपीएल सीजन में खेलते नजर नहीं आएंगे. बता दें कि पिछला आईपीएल सीजन उनका इस टूर्नामेंट में डेब्यू हुआ था. अब फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर उनके बाहर होने के फैसले की पुष्टि भी कर दी है.

जो रूट नहीं खेलेंगे आईपीएल 2024

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट आईपीएल में आगे भाग नहीं लेंगे, इसकी पुष्टि शनिवार को की गई. यह खबर आईपीएल 2024 की रिटेन्शन डेडलाइन से पहले आई है. फ्रेंचाइजी ने स्टेटमेंट जारी कर इसकी जानकारी दी है. इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन इंटरनेशनल क्रिकेटरों में से एक रूट ने पिछले सीजन में आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने मिनी ऑक्शन में खरीदा था. 2023 आईपीएल में फ्रेंचाइजी के लिए रूट ने 3 मैच ही खेले थे.

टीम डायरेक्टर ने कही ये बात

राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर  कुमार संगकारा ने कहा, "हमारी रिटेंशन बातचीत के दौरान, रूट ने हमें आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं लेने के अपने फैसले के बारे में बताया. बहुत कम समय में जो रूट टीम पर इतना सकारात्मक प्रभाव डालने में सक्षम रहे.' फ्रेंचाइजी और उनके आसपास के खिलाड़ियों को ग्रुप में उनकी ऊर्जा और रॉयल्स के लिए उनके द्वारा लाए गए अनुभव की कमी खलेगी. हम उनके फैसले का पूरा सम्मान करते हैं और उनके हर काम में सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं.'

बेन स्टोक्स भी आईपीएल 2024 से हैं बाहर 

बता दें कि आईपीएल 2024 से बाहर होने वाले जो रूट पहले इंग्लिश क्रिकेटर नहीं है. हाल ही में स्टार इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी घोषणा की थी कि वह अपने कार्यभार और फिटनेस को देखते हुए आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं होंगे. स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था. पिछले सीजन में भी वह ज्यादातर मैचों में चोट के चलते ही टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

Trending news