Rajat Patidar Trolled: टीम इंडिया के बल्लेबाज रजत पाटीदार अचानक फैंस के निशाने पर आ गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में रजत पाटीदार का खराब प्रदर्शन बदस्तूर जारी है. रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में रजत पाटीदार बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
Trending Photos
Rajat Patidar: टीम इंडिया के बल्लेबाज रजत पाटीदार अचानक फैंस के निशाने पर आ गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में रजत पाटीदार का खराब प्रदर्शन बदस्तूर जारी है. रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में रजत पाटीदार बिना खाता खोले ही आउट हो गए. रजत पाटीदार को इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने अपना शिकार बनाया. शोएब बशीर की गेंद पर रजत पाटीदार ने ओली पोप को कैच थमा दिया. रजत पाटीदार को उनके इस खराब प्रदर्शन के लिए सोशल मीडिया पर बेरहमी से ट्रोल किया जा रहा है.
पाटीदार ने 40 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं किया
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज की 6 पारियों में रजत पाटीदार ने एक भी बार 40 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं किया है. रजत पाटीदार ने इस सीरीज के 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 32, 9, 5, 0, 17, 0 रन के स्कोर बनाए हैं. रजत पाटीदार ने कुल मिलाकर 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 63 रन बनाए हैं. सोशल मीडिया पर तमाम फैंस रजत पाटीदार के इस खराब प्रदर्शन को पचा नहीं पा रहे हैं. रजत पाटीदार को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं. रजत पाटीदार खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में बने हुए हैं और उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं. रजत पाटीदार बड़े मौकों को भुनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं जिससे उनकी टेस्ट टीम में जगह पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
(@Royshib69) February 26, 2024
(@CricCrazyJohns) February 26, 2024
(@himanshukine) February 26, 2024
(@cric_insiderr) February 26, 2024
(@Sandarbh_raj8) February 26, 2024
(@brij2222) February 26, 2024
(@anvarkhan63) February 26, 2024
(@doncricket_) February 26, 2024
(@SPORTYVISHAL) February 26, 2024
(@KeshavSinghBh11) February 26, 2024
(@Cric666official) February 26, 2024
(@Sarcastic_broo) February 26, 2024
रजत पाटीदार के लिए खतरे की घंटी
रजत पाटीदार भारतीय मिडिल ऑर्डर की सबसे बड़ी कमजोरी बनकर उभरे हैं. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उनकी जगह लेने वाले रजत पाटीदार की नंबर-4 पर नाकामी की वजह से टीम इंडिया को सीरीज में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. रजत पाटीदार गैर जिम्मेदाराना तरीके से आउट हो रहे हैं. रजत पाटीदार के टेस्ट करियर के लिए अब खतरे की घंटी बज रही है. देवदत्त पडिक्कल जैसे बल्लेबाज अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं.
इंतजार में देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल ने अपनी आखिरी 10 फर्स्ट क्लास पारियों में 30, 193, 42, 31, 103, 105, 65, 21, 151 और 36 रन के स्कोर बनाए हैं. देवदत्त पडिक्कल का इस दौरान बल्लेबाजी औसत 77.7 का रहा है. देवदत्त पडिक्कल ने अपनी आखिरी 10 फर्स्ट क्लास पारियों में 4 शतक जमाए हैं जिसमें 151 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है. फॉर्म को देखते हुए देवदत्त पडिक्कल को धर्मशाला में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच में मौका दिया जा सकता है. 23 साल के देवदत्त पडिक्कल ने 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 44.54 की शानदार औसत से 2227 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में देवदत्त पडिक्कल का बेस्ट स्कोर 193 रन है. देवदत्त पडिक्कल स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलने में माहिर हैं.