बाबर क्या खाक कप्तानी करेगा...! बॉलर्स की खिंचाई करते हुए बुरी तरह झल्लाए रमीज राजा
Advertisement
trendingNow11957803

बाबर क्या खाक कप्तानी करेगा...! बॉलर्स की खिंचाई करते हुए बुरी तरह झल्लाए रमीज राजा

Ramiz Raja: रमीज राजा ने पीसीबी पर भी निशाना साधा और कहा कि क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम की बातचीत लीक कर दी. यह भी कहा कि जब तक आपको क्रिकेट से इश्क नहीं होगा, आपके अंदर पैशन नहीं होगा, तब तक पाकिस्तान का क्रिकेट एक इंच ठीक नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि आपको खुद को बदलना है. 

बाबर क्या खाक कप्तानी करेगा...! बॉलर्स की खिंचाई करते हुए बुरी तरह झल्लाए रमीज राजा

Babar Azam: एक तरफ जहां दुनियाभर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स वर्ल्ड कप में भारत के प्रदर्शन की सराहना कर रहे हैं तो वहीं पाकिस्तान टीम की आलोचना हो रही है और पाकिस्तान की आलोचना खुद पाकिस्तान के ही दिग्गज करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और चीफ सेलेक्टर रहे रमीज राजा बुरी तरह भड़क गए हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन पर राय रखी और ना सिर्फ टीम मैनेजमेंट को लपेटे में लिया बल्कि पाकिस्तानी गेंदबाजों की भी बखिया उधेड़ दी. उन्होंने कहा कि जब तक आपको क्रिकेट से इश्क नहीं होगा, आपके अंदर पैशन नहीं होगा, तब तक पाकिस्तान का क्रिकेट एक इंच ठीक नहीं हो सकती.

गेंदबाजों पर सवाल खड़ा कर दिया
असल में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और चीफ सेलेक्टर रहे रमीज राजा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि जब नई गेंद से आप आउट नहीं करेंगे, आप महंगे साबित होते जाएंगे. तो उस बाबर आजम क्या खाक कप्तानी करेगा. उन्होंने कहा कि फिर कुछ क्रिकेटर्स को बुलाकर मजमा लगा लेंगे और कहेंगे कि आप बताएं कि क्रिकेट कैसे ठीक करें, तो आपको क्रिकेट बोर्ड में क्यों लगाया? इनका काम सिर्फ ये है कि एक हडल करके कप्तान बदल दें, कोचिंग स्टाफ बदल दें, समझेंगे कि हमने बहुच बड़ा स्टेप ले लिया और अब सब चीजें ठीक हो जाएंगी. 

पीसीबी पर भी निशाना साधा
रमीज राजा ने यह भी कहा कि जब तक आपको क्रिकेट से इश्क नहीं होगा, आपके अंदर पैशन नहीं होगा, तब तक पाकिस्तान का क्रिकेट एक इंच ठीक नहीं हो सकती है. आपको खुद को बदलना है. उन्होंने पीसीबी पर भी निशाना साधा और कहा कि क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम की बातचीत लीक कर दी. जो चीफ सिलेक्टर हैं, उन्होंने बाबर और रिजवान के खिलाफ कितना जहर उगला हुआ है. क्रिकेट को कोई नया मोड़ देना है, तो क्या हम 70 साल के ऐसे बंदे के साथ लेंगे, जिसे कुछ पता नहीं है.

'क्लब क्रिकेट कोलैप्स कर चुकी'
इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कह दिया है कि पाकिस्तान की क्लब क्रिकेट कोलैप्स कर चुकी है, वहां जो सिखाने वाले लोग हैं, वो बड़े बेसिक हैं, वो सियासत करते हैं. न आप स्पाइक्स पहनकर बॉलिंग कर सकते हैं और न ही फील्डिंग कर सकते हैं क्लब के मैच में, ऐसे काम नहीं चलेगा. सारा सिस्टम और सबसे पहले क्रिकेट बोर्ड को ठीक होना है. ऐसे बंदों को हुकूमत नहीं दे सकते हैं, ऐसे लोगों को नहीं चार्ज नहीं दे सकते हैं हमारी क्रिकेट की, क्योंकि इसमें हमारा भी स्टेक है और हम सबसे बड़े स्टेक होल्डर्स हैं.

 पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक
बता दें कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. टीम ने 9 मैचों में से केवल 4 में जीत हासिल की है और टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. पाकिस्तान टीम अपना आखिरी मैच खेलकर घर लौट चुकी है, और वहां तूफान मच गया है. इधर भारत में चल रहा वर्ल्ड कप अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. सेमीफाइनल की चार टीमें कंफर्म हो गई हैं.

Trending news