SA vs AFG : 'मुश्किल लेकिन...', सेमीफाइनल की हार के बाद टूटे राशिद खान, दिया दर्द भरा बयान
Advertisement
trendingNow12310113

SA vs AFG : 'मुश्किल लेकिन...', सेमीफाइनल की हार के बाद टूटे राशिद खान, दिया दर्द भरा बयान

साउथ अफ्रीका के हाथों T20 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल में शर्मनाक हार के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी निराश नजर आए. टीम के कप्तान राशिद खान के चेहरे पर भी हताशा साफ दिखी. राशिद खान ने हार के बाद बयान दिया और कहा कि यह हार पचाना बेहद मुश्किल है.

SA vs AFG : 'मुश्किल लेकिन...', सेमीफाइनल की हार के बाद टूटे राशिद खान, दिया दर्द भरा बयान

Rashid Khan Statement : T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका के  हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. अफगानिस्तान 11.5 ओवर में सिर्फ 56 रन पर ढेर हो गई. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में ही 60 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस हार के बाद कप्तान राशिद खान समेत टीम के सभी खिलाड़ियों के चेहरे मुरझाए नजर आए. राशिद खान ने कहा कि इस हार को पचा पाना बेहद मुश्किल है.

क्या बोले राशिद?

राशिद खान ने मैच के बाद कहा, 'एक टीम के रूप में हमारे लिये यह कठिन था. हमने बेहतर प्रदर्शन किया होता, लेकिन हालात ने हमारा साथ नहीं दिया. टी20 क्रिकेट यही है, जिसमें आपको हर परिस्थिति के अनुरूप ढलना होता है.' राशिद का मानना है कि उनकी टीम ने इस टूर्नामेंट से काफी कुछ सीखा है. उन्होंने कहा, 'हमारे लिये यह शुरूआत भर है. हमारे भीतर किसी भी टीम को हराने का आत्मविश्वास आ है. हमें प्रोसेस पर ध्यान देना है. हमने यहां से बहुत कुछ सीखा है.' 

काफी कुछ सीखा...

राशिद ने अपने खिलाड़ियों की हौसलाफजाई भी की. उन्होंने कहा, 'इस टूर्नामेंट से हम आत्मविश्वास लेकर जा रहे हैं. हमें पता है कि हमारे पास टैलेंट है, लेकिन यहां हमने कठिन और दबाव भरे हालात में खेलना सीखा.' एक टीम के रूप में किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है , यह पूछने पर राशिद ने कहा, 'कुछ सुधार तो करना होगा. खासकर मिडिल ऑर्डर बैटिंग में. अभी तक नतीजे अच्छे रहे हैं, लेकिन हमें बल्लेबाजी में और मेहनत करनी होगी.' 

साउथ अफ्रीका को दिया जीत का क्रेडिट

राशिद ने सेमीफाइनल जीतने का क्रेडिट साउथ अफ्रीका को दिया. उन्होंने कहा, 'साउथ अफ्रीका ने बेहतरीन गेंदबाजी की. हमें अपने गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर टूर्नामेंट में अब तक कामयाबी मिली. अच्छी शुरूआत की जरूरत होती है.' शानदार स्पिन गेंदबाज ने आगे कहा, 'हम बदकिस्मत रहे कि मुजीब को चोट लग गई, लेकिन हमारे तेज गेंदबाजों और मोहम्मद नबी ने भी नयी गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे स्पिनरों का काम आसान हो गया.'

Disclaimer: क्रिकेटर सोशल स्कोर (CSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संबंधित 55 से अधिक मापदंडों के आधार पर प्राप्त किया जा रहा है.

Rashid Khan

Social Media Score

Scores
Over All Score 57
Digital Listening Score68
Facebook Score0
Instagram Score67
X Score65
YouTube Score64

TAGS

Trending news