टीम इंडिया में लौटते ही 24 साल के जादुई बॉलर ने मचाया तहलका, बुमराह-चहल जैसे दिग्गज छूटे पीछे
Advertisement
trendingNow12470402

टीम इंडिया में लौटते ही 24 साल के जादुई बॉलर ने मचाया तहलका, बुमराह-चहल जैसे दिग्गज छूटे पीछे

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे व आखिरी मैच में 24 साल के भारतीय ने एक बड़ी उपलब्धि नाम कर ली. इस जादुई बॉलर ने टीम में लौटते ही ऐसा कमाल किया कि जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल जैसे दिग्गज बॉलर भी पीछे छूट गए.

टीम इंडिया में लौटते ही 24 साल के जादुई बॉलर ने मचाया तहलका, बुमराह-चहल जैसे दिग्गज छूटे पीछे

Team India: भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एक और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में जीत दर्ज की है. इस बार बांग्लादेश का तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया. हैदराबाद में खेले गए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने 133 रनों से विशाल जीत दर्ज की. इस मैच भारतीय बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की बैंड बजाते हुए चौके-छक्के बरसाए, खासकर संजू सैमसन (111) और सूर्यकुमार यादव (75) ने. हालांकि, 24 साल के एक भारतीय गेंदबाज ने बॉलिंग में कमाल किया और एक मामले में जसप्रीत बुमराह-युजवेंद्र चहल जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. इस जादुई बॉलर ने कई मुकाबलों के बाद टीम में वापसी की.

24 साल के बॉलर का कमाल

कई महीनों बाद भारत की टी20 टीम में लौटते हुए 24 साल के रवि बिश्नोई ने बड़ी उपलब्धि नाम कर ली. बिश्नोई ने इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए और तीन बांग्लादेशी बल्लेबाजों का शिकार किया. इस दौरान ही उन्होंने अपने 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी पूरे किए और मैचों के हिसाब से सबसे तेज यह उपलब्धि हासिल करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बने. बिश्नोई ने इस मामले में जसप्रीत बुमराह और सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय युजवेंद्र चहल को पछाड़ दिया. बिश्नोई का यह 33वां टी20 इंटरनेशनल मैच था.

भारत के लिए सबसे तेज 50 टी20 विकेट (मैचों के हिसाब से)

30 - कुलदीप यादव
33 - अर्शदीप सिंह
33 - रवि बिश्नोई
34 - युजवेंद्र चहल
41 - जसप्रीत बुमराह

इस मामले में बने नंबर-1

रवि बिश्नोई सबसे कम उम्र में भारत के लिए 50 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 24 साल 37 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की. इनसे पहले यह रिकॉर्ड अर्शदीप सिंह के नाम था, जिनकी जगह पर मौजूदा मैच में रवि बिश्नोई को मौका मिला. अर्शदीप सिंह ने 24 साल 196 दिन की उम्र में यह उपलब्धि नाम की थी. तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने 25 साल 80 दिन की उम्र में यह कमाल किया.

भारत के लिए सबसे कम उम्र में 50 टी20 विकेट

24 वर्ष 37 दिन - रवि बिश्नोई
24 वर्ष 196 दिन - अर्शदीप सिंह
25 वर्ष 80 दिन - जसप्रीत बुमराह
28 वर्ष 237 दिन - कुलदीप यादव
28 वर्ष 295 दिन - हार्दिक पांड्या

Trending news